Nokia 2.3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 13, 2019 10:50 AM2019-12-13T10:50:54+5:302019-12-13T10:50:54+5:30

एचएमडी ग्लोबल अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Nokia 2.3 को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने फोन का टीजर भी ट्विटर पर जारी किया है।

Nokia 2.3 Expected to Arrive Soon in India, Teaser release, Latest Technology news in Hindi | Nokia 2.3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

Nokia 2.3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

HighlightsNokia इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फोन का टीजर जारी किया हैनोकिया 2.3 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,600 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक के बीच में हो सकती है

टेक कंपनी HMD Global ने पिछले हफ्ते ही अपना बजट स्मार्टफोननोकिया 2.3 को लॉन्च किया था। अब कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन भारत में पेश कर सकती है। कंपनी ने Nokia इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फोन का टीजर जारी किया है।

हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी है। 

Nokia 2.3 की कीमत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एचएमडी ग्लोबलनोकिया 2.3 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,600 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक के बीच में हो सकती है। कंपनी ने इस फोन को यूरोप में 109 यूरो (करीब 8,600 रुपये) की कीमत के साथ पेश किया था।

Nokia 2.3 की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में क्वॉडकोर मीडियाटेक हेलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलेगा।

कंपनी ने इस फोन के बैक पैनल में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। साथ ही यूजर्स इस फोन के 5 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं, इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 5 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

Web Title: Nokia 2.3 Expected to Arrive Soon in India, Teaser release, Latest Technology news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे