Nokia 2.2 vs Redmi 7 vs Realme C2:7000 रुपये के अंदर कौन सा फोन रहेगा आपके लिए बेस्ट, जानें यहां

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 11, 2019 12:43 PM2019-06-11T12:43:40+5:302019-06-11T12:43:40+5:30

हम Nokia 2.2, Realme C2 और Redmi 7 मोबाइल फोन्स के बीच स्पेक्स, कीमत और स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं इस कीमत पर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होगा..

Nokia 2.2 vs Redmi 7 vs Realme C2 budget smartphone under Rs 7000 | Nokia 2.2 vs Redmi 7 vs Realme C2:7000 रुपये के अंदर कौन सा फोन रहेगा आपके लिए बेस्ट, जानें यहां

Nokia 2.2 vs Redmi 7 vs Realme C2

HMD Global ने भारत में हाल ही में अपना लेटेस्ट फोन Nokia 2.2 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत पर आपको 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने इसका दूसरा वेरिएंट भी निकाला है जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

कंपनी का यह स्मार्टफोन एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। नोकिया 2.2 में वाटरड्रॉप नॉच जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन की बिक्री आज से शुरू हो चुकी है। Nokia 2.2 को आज से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और नोकिया के आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। नोकिया 2.2 की इस कीमत पर बाजार में और भी फोन मौजूद हैं जिनकी इसके टक्कर होगी।

Nokia 2.2 Budget Smartphone Sale Starts Today in India on Flipkart and Nokia.com: Know Price in India, Specifications, Offers latest technology news in hindi | 7000 रुपये से कम कीमत वाले नोकिया 2.2 की आज है पहली सेल, लॉन्च ऑफर पर मिल रहे ढेरों ऑफर्स

हालांकि आज हम Nokia 2.2, Realme C2 और Redmi 7 मोबाइल फोन्स के बीच स्पेक्स, कीमत और स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं इस कीमत पर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होगा..

Nokia 2.2 के स्पेसिफिकेशन्स

फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 5.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 2 जीबी रैम+16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक ए22 सीपीयू चिपसेट दिया गया है। Nokia 2.2 ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्चम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फेस अनलॉक फीचर के साथ आने वाले इस फोन में 3,000mAh की बैटरी मौजूद है। फोन की सबसे खास बात है कि यह डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन के साथ आता है।

Nokia 2.2

Nokia 2.2 की कीमत

लॉन्च ऑफर रहने तक नोकिया 2.2 के 2 जीबी रैम+16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और इसके 3 जीबी रैम+ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। ऑफर खत्म होने के बात इनकी कीमत क्रमश: 7,699 रुपये और 8,699 रुपये हो जाएगी।

Redmi 7 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.26 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। यह हैंडसेट दो रैम विकल्प में आता है- 2 जीबी और 3 जीबी। स्टोरेज का एक मात्र विकल्प 32 जीबी है। दोनों ही वेरिएंट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला रेडमी 7 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है।

अब बात कैमरा सेटअप की तो Redmi 7 में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह हैंडसेट एआई स्मार्ट ब्यूटी, सेल्फी टाइमर और फेस अनलॉक जैसे फीचर से लैस है। Redmi 7 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Redmi 7

Redmi 7 की कीमत

इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें पहले में 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। वहीं दूसरे फोन में आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है।

Realme C2 के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 720X1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.1 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर पर काम करने वाला इस फोन में ऐंड्रॉयड पाई पर बेस्ड ColorOS 6 दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

7 June Tech World News: Oppo Reno, Reno 10x Zoom Flash sale, Dell Laptop Launch, Realme C2 Flash Sale latest technology news in hindi | 7 जून टेक की बड़ी खबरें: Oppo स्मार्टफोन से लेकर Dell लैपटॉप के लॉन्च तक इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर

Realme C2 की कीमत

भारतीय बाजार में कीमत की अगर बात करें तो रियलमी सी2 के 2जीबी रैम+16जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये और 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।

Web Title: Nokia 2.2 vs Redmi 7 vs Realme C2 budget smartphone under Rs 7000

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे