एनसीएलएटी ने प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा गूगल पर लगाए 1,337.76 करोड़ रुपये जुर्माने का 10% जमा करने का दिया आदेश, सीसीआई को भेजा नोटिस

By अनिल शर्मा | Published: January 4, 2023 12:31 PM2023-01-04T12:31:15+5:302023-01-04T12:37:40+5:30

सीसीआई ने मोबाइल उपकरणों के संबंध में कई बाजारों में अपनी साख का दुरुपयोग करने पर गूगल पर 1,337.76 करोड़ का जुर्माना लगाया था।

NCLAT agrees to hear Google's plea challenging CCI order slapping Rs 1337 crores penalty for alleged violations in Android device ecosystem | एनसीएलएटी ने प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा गूगल पर लगाए 1,337.76 करोड़ रुपये जुर्माने का 10% जमा करने का दिया आदेश, सीसीआई को भेजा नोटिस

एनसीएलएटी ने प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा गूगल पर लगाए 1,337.76 करोड़ रुपये जुर्माने का 10% जमा करने का दिया आदेश, सीसीआई को भेजा नोटिस

Next
Highlightsगूगल ने सीसीआई के 1337 करोड़ रुपये के जुर्माने वाले आदेश को एनसीएलएटी में चुनौदी दी थी। एनसीएलटी ने गूगल को सीसीआई के 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने का 10 फीसदी हिस्सा जमा करने का निर्देश दिया।

राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश के खिलाफ गूगल की याचिका स्वीकार की। एनसीएलटी ने सीसीआई को नोटिस जारी किया। राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण ने गूगल को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने का 10 फीसदी हिस्सा जमा करने का निर्देश दिया।

गौरतलब है कि गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस इकोसिस्टम में अनुचित व्यापार प्रथाओं पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के 1337 करोड़ रुपये के जुर्माने वाले आदेश को  एनसीएलएटी में चुनौदी दी थी। सीसीआई ने मोबाइल उपकरणों के संबंध में कई बाजारों में अपनी साख का दुरुपयोग करने पर गूगल पर 1,337.76 करोड़ का जुर्माना लगाया था। इसके साथ ही विभिन्न अनुचित व्यवसाय प्रथाओं को बंद करने का भी आदेश दिया था

Web Title: NCLAT agrees to hear Google's plea challenging CCI order slapping Rs 1337 crores penalty for alleged violations in Android device ecosystem

टेकमेनिया से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे