512GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Motorola One Vision, भारत में होगी इस दिन बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 20, 2019 04:40 PM2019-06-20T16:40:53+5:302019-06-20T16:40:53+5:30

Motorola One Vision फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Motorola One Vision ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस है और इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। हम मोटोरोला वन विजन के बारे में पूरी डिटेल दे रहे हैं...

Motorola One Vision smartphone Launched in India: Know Price in Hindi, Specifications, Sale date, Launch offers, latest technology news today | 512GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Motorola One Vision, भारत में होगी इस दिन बिक्री

Motorola One Vision smartphone Launched

Highlights25 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है मोटोरोला वन विज़न मेंMotorola One Vision की बैटरी 3,500 एमएएच की हैMotorola One Vision की बिक्री भारत में 27 जून से

स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola One Vision लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस फोन को पिछले महीने ब्राजील में लॉन्च किया गया था। मोटोरोला वन विजन में पंच-होल डिजाइन और एंड्रॉयड वन प्रोग्राम मिलेगा। फोन को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Motorola One Vision ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस है और इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। हम मोटोरोला वन विजन के बारे में पूरी डिटेल दे रहे हैं...

Motorola One Vision
Motorola One Vision

Motorola One Vision की भारत में कीमत, सेल की तारीख और लॉन्च ऑफर्स (Motorola One Vision Price in India, sale date and Launch offers)

भारतीय बाजार में इसके कीमत की बात करें तो मोटोरोला वन विजन की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर आपको 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Motorola One Vision को दो कलर वेरिएंट ब्रॉन्ज ग्रेडिएंट और सेफायर ग्रेडिएंट में बेचा जाएगा। फोन की बिक्री 27 जून से शुरू होगी।

Motorola One Vision की खरीदारी पर क्या ऑफर दिया जाएगा फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी जाएगी। बता दें कि फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाएगा।

Motorola One Vision स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला वन विजन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2520 पिक्सल) डिस्प्ले है, 21:9 सिनेमाविज़न आस्पेक्ट रेशियो के साथ। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी3 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।

512GB तक का स्टोरेज सपोर्ट

फोन में 4 जीबी रैम दिए गए हैं और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करना संभव होगा। ड्यूल सिम (नैनो) वाला मोटोरोला वन विजन Motorola One Vision फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है।

अब बात ड्यूल रियर कैमरा सेटअप की। Motorola One Vision में पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल कैमरा है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा काम करेगा। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Motorola One Vision
Motorola One Vision

15 मिनट चार्ज में देगा 7 घंटे का बैकअप

Motorola One Vision की बैटरी 3,500 एमएएच की है और यह 15 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 15 मिनट चार्ज करने के बाद फोन की बैटरी 7 घंटे चलेगी। फुल चार्ज पर फोन की बैटरी दिन भर चलेगी।

मोटोरोला वन विज़न में फेस अनलॉक सपोर्ट, एफएम रेडियो, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट शामिल है। Motorola One Vision आईपी52 सर्टिफाइड फोन है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.1x71.2x8.7 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम है।

Web Title: Motorola One Vision smartphone Launched in India: Know Price in Hindi, Specifications, Sale date, Launch offers, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे