मोटोरोला का Moto E6 हुआ लॉन्च, 13 मेगापिक्सल कैमरा से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 26, 2019 02:05 PM2019-07-26T14:05:08+5:302019-07-26T14:05:08+5:30

Moto E6 फोन में डिस्प्ले नॉच, होल-पंच या ऑल-स्क्रीन डिज़ाइन नहीं दिया गया है। फोन का डिजाइन थोड़ा पुराना लग सकता है आपको। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है।

Motorola Launched Moto E6 Budget smartphone with 13 MP Camera: Know Price and Specs details, Latest Technology News Today | मोटोरोला का Moto E6 हुआ लॉन्च, 13 मेगापिक्सल कैमरा से है लैस

Motorola Launched Moto E6 Budget smartphone

Highlightsमोटो ई6 में 3,000 एमएएच की बैटरी है Moto E6 में 5.5 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई हैमोटो ई6 में है सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Moto E6 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह फोन मोटो ई5 का सक्सेसर है। पहले मॉडल की तुलना में इसमें थोड़ कम अपग्रेड्स किए गए हैं। मोटो ई6 एक बजट स्मार्टफोन है।

फोन में डिस्प्ले नॉच, होल-पंच या ऑल-स्क्रीन डिज़ाइन नहीं दिया गया है। फोन का डिजाइन थोड़ा पुराना लग सकता है आपको। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है।

Moto E6
Moto E6

कीमत और उपलब्धता

अमेरिकी बाजार में मोटो ई6 (Moto E6) फोन की कीमत $149.99 यानी लगभग 10,300 रुपये रखी गई है। कंपनी ने किसी और देश में इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

फिलहाल इस फोन सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। हालांकि भारत में यह फोन कई स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

ये हैं फीचर्स

Moto E6 फोन में 5.5 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है जो HD+ रेजॉल्यूशन से लैस है। फोन में स्नैपड्रैगन 435 SoC दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी का दावा है कि स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 427 से 50 फीसदी तेज है।

Moto E6
Moto E6

यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई आउट ऑफ द बॉक्स दिया गया है। कैमरे की अगर बात करें तो 13 मेगापिक्सल रियर कैंमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन में वाई फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm जैक, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी कनेक्टिविटी दी गई है। डिवाइस में सिंगल नैनो सिम स्लॉट दिया गया है। फोन में 3,000mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

Web Title: Motorola Launched Moto E6 Budget smartphone with 13 MP Camera: Know Price and Specs details, Latest Technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे