Moto के G7 Power में मौजूद होगी 5,000 mAh की बैटरी, स्पेसिफिकेशन हुई लीक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 1, 2018 11:39 AM2018-12-01T11:39:23+5:302018-12-01T11:39:23+5:30

Moto G7 Power में बड़ी बैटरी होने का दावा किया गया है। लीक जानकारी के मुताबिक फोन में 5,000 mAh की बैटरी मौजूद होगी। अमेरिका के फेडरल कम्यूनिकेशन कमिशन की ओर से इस स्मार्टफोन को एफसीसी सर्टिफिकेशन दिया गया है।

Moto G7 Power will launch with Massive 5000 mAh Battery, Specifications Leaked via FCC Site | Moto के G7 Power में मौजूद होगी 5,000 mAh की बैटरी, स्पेसिफिकेशन हुई लीक

Moto G7 Power

HighlightsMoto G7 Power में हो सकता है 12 मेगापिक्सल का रियर कैमराफोन में 5,000 mAh की बैटरी मौजूद होगीफोन को मॉडल नंबर XT1955-4 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Motorola अपने नए स्मार्टफोन को जल्द ही पेश करने वाली है। कंपनी का यह स्मार्टफोन G7 सीरीज के तहत पेश किया जाएगा। इस सीरीज के तहत कंपनी Moto G7 Power को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। फोन को ऑनलाइन देखा गया है। इससे पहले इंटरनेट पर Moto G7 और Moto G7 Play के बारे में जानकारी सामने आई है। अब आई नई खबर के मुताबिक, Moto G7 Power में बड़ी बैटरी होने का दावा किया गया है। लीक जानकारी के मुताबिक फोन में 5,000 mAh की बैटरी मौजूद होगी। अमेरिका के फेडरल कम्यूनिकेशन कमिशन की ओर से इस स्मार्टफोन को एफसीसी सर्टिफिकेशन दिया गया है।

Moto G7 Power
Moto G7 Power

अमेरिकी FCC लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी एक्सडीए डेवलपर्स ने दी थी। लिस्टिंग में मोटो जी7 पावर की बैटरी, डाइमेंशन, डिजाइन और कनेक्टिविटी फीचर के बारे में बताया गया है। फोन को मॉडल नंबर XT1955-4 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है।  मोटो जी7 पावर को तीन रैम वेरिएंट 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम में पेश किया जाएगा। स्टोरेज के मामले में दो ऑप्शन मिलेंगे- 32 जीबी और 64 जीबी।

मोटो जी7 पॉवर के दूसरे फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.22 इंच के साथ नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 603 SoC प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए Moto G7 Power फोन f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बता दें कि कंपनी की ओर से मोटो जी7-सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 (MWC 2019) में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। 

Web Title: Moto G7 Power will launch with Massive 5000 mAh Battery, Specifications Leaked via FCC Site

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे