शाओमी ने लॉन्च किया 55 इंच का आर-पार देखने वाला टीवी

By रजनीश | Published: August 12, 2020 12:41 PM2020-08-12T12:41:49+5:302020-08-12T12:41:49+5:30

पुरानी टीवी की जगह आने वाली स्मार्ट टीवी ने ले ली है। अब शाओमी ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए ट्रांसपैरेंट टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी की खासियत यह है कि इससे आर-पार देखा जा सकता है।

Mi TV Lux Transparent Edition With 55-Inch OLED Panel 120Hz Refresh Rate Launched | शाओमी ने लॉन्च किया 55 इंच का आर-पार देखने वाला टीवी

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsशाओमी के इस ट्रांसपैरेंट टीवी को Mi TV LUX OLED नाम दिया गया है।टीवी में एआई मास्टर इंजन है और इसमें मीडियाटेक का 9650 प्रोसेसर और डॉल्बी एटमस ऑडियो का सपोर्ट है। 

शाओमी ने 10वीं एनिवर्सरी पर एक साथ कई सारे प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं। इसमें कंपनी का 55 इंच का ट्रांसपैरेंट (पारदर्शी) टीवी भी शामिल है। शाओमी ने इस टीवी के साथ एमआई10 अल्ट्रा और रेडमी K30 अल्ट्रा भी पेश किया है।

इस ट्रांसपैरेंट टीवी के साथ शाओमी दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जो कमर्शियल स्तर पर ट्रांसपैरेंट टीवी का प्रॉडक्शन कर रही है। इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत इसका ट्रांसपैरेंट डिस्प्ले है। मतलब इस टीवी से आपर पर देख भी सकते हैं। 

शाओमी के इस ट्रांसपैरेंट टीवी को Mi TV LUX OLED नाम दिया गया है। इस टीवी की कीमत 49,999 चीनी युआन यानी करीब 5,36,838 रुपये है।

इस टीवी की डिस्प्ले 55 इंच की है। टीवी में OLED पैनल दिया गया है। इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 150000:1 है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है। टीवी में एआई मास्टर इंजन है और इसमें मीडियाटेक का 9650 प्रोसेसर और डॉल्बी एटमस ऑडियो का सपोर्ट है। 

शाओमी के इस टीवी की बिक्री फिलहाल चीन में ही हो रही है। भारतीय बाजार में इस टीवी को कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इशके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे पहले पैनासोनिक और एलजी जैसी कंपनियों ने भी ट्रांसपैरेंट टीवी का प्रोटोटाइप पेश किया है।

Web Title: Mi TV Lux Transparent Edition With 55-Inch OLED Panel 120Hz Refresh Rate Launched

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे