Whatsapp को टक्कर देने आ रहा है गूगल का ये नया एप, व्हाट्सएप में भी नहीं मिलता ये फीचर

By रजनीश | Published: May 27, 2020 01:21 PM2020-05-27T13:21:14+5:302020-05-27T13:23:14+5:30

कुछ साल पहले तक चैटिंग, वीडियो कॉलिंग के लिए लोगों को अलग-अलग एप इस्तेमाल करने पड़ते थे। इससे फोन में स्टोरेज भी ज्यादा लगता था और फोन की एप ट्रे में कई एप हो जाते थे। लेकिन व्हाट्सएप के लगातार अपडेट के बाद एक ही एप में चैटिंग, वीडियो कॉलिंग, फोटो और वीडियो भेजने की सुविधा मिलने लगी।

Messaging app like Whatsapp going to get millions of Android users – google messages app rcs feature to compete with whatsapp and imessage | Whatsapp को टक्कर देने आ रहा है गूगल का ये नया एप, व्हाट्सएप में भी नहीं मिलता ये फीचर

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsगूगल मैसेज में सबसे बड़ा फीचर है रिच कॉम्यूनिकेश सर्विस (RCS-Rich Communication Services) का सपोर्ट।गूगल के इस एप के लिए नए इमोजी रिएक्शन की टेस्टिंग भी जारी है।

कई कंपनियां अपने एप को समय के साथ अपडेट करती गई हैं। कई एप तो इतने अपडेट हो गए हैं कि उन्होंने दूसरे एप्स तक की जगह ले ली है। जैसे व्हाट्सएप का इस्तेमाल पहले सिर्फ चैट के लिए होता था उस दौरान वीडियो कॉलिंग के लोगों को अपने फोन में दूसरे एप का इस्तेमाल करना होता था। लेकिन समय के साथ ही व्हाट्सएप ने एप को अपडेट कर वीडियो कॉलिंग फीचर दे दिया। इससे लोगों को एक ही एप में चैटिंग और वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन मिलने लगा। इससे लोगों को दो एप की जरूरत नहीं पड़ती। 

अब ऐसा ही आपको गूगल के मैसेज एप के जरिए देखने को मिल सकता है। दरअसल गूगल की तैयारी है कि व्हाट्सएप और iMessage जैसे एप्स की तरह ही लोग गूगल मैसेज एप (Google Messages App) का इस्तेमाल करने लग जाएं। 

इस मेसेजिंग एप में गूगल कुछ ऐसे फीचर्स देने जा रहा है, जो व्हाट्एप को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। यह एप कई एंड्राएड डिवाइस में पहले से इंस्टॉल मिलेगा। इसमें सबसे बड़ा फीचर है रिच कॉम्यूनिकेश सर्विस (RCS-Rich Communication Services) का सपोर्ट।

रिच कम्यूनिकेशन सपोर्ट के जरिए इस मेसेजिंग एप में मल्टीमीडिया भेजने की सुविधा भी मिलेगी। इस एप के जरिए यूजर्स हाई क्वालिटी वाली फोटोज, विडियोज, GIFs, और फाइल भेज सकेंगे। 

आरसीएस का फीचर फिलहाल लिमिलेड ऑपरेटर्स को सपॉर्ट करता है। गूगल अन्य ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी बढ़ाता जा रहा है। इस एप में आप यह भी देख पाते हैं कि सामने वाला कब टाइप कर रहा है और कब आपका मेसेज देखा गया।

एपल के iMessage की तरह इमोजी रिएक्शन
गूगल के इस एप के लिए नए इमोजी रिएक्शन की टेस्टिंग भी जारी है। इस फीचर की मदद से मेसेज पर लॉन्ग प्रेस करके अपनी पसंद का रिएक्शन सेलेक्ट कर सकेंगे। इसमें थम्स अप, थम्स डाउन, ऐंगर, लाफ्टर जैसे इमोजी मिलते हैं। गूगल मैसेज अब तक 1 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है। 

Web Title: Messaging app like Whatsapp going to get millions of Android users – google messages app rcs feature to compete with whatsapp and imessage

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :googleगूगल