अमेजन से खरीदा गया था पुलवामा हमले में इस्तेमाल IED बम बनाने का सामान, ऑनलाइन मंगाया था ये सामान

By रजनीश | Published: May 8, 2020 07:03 PM2020-05-08T19:03:32+5:302020-05-08T19:03:32+5:30

हाल ही में पुलिस ने पुलवामा हमले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का खुलासा हुआ कि केमिकल कहां से खरीदे गए थे।

Man Bought Chemicals On Amazon To Make ied Bomb For Pulwama Attack nabbed by NIA | अमेजन से खरीदा गया था पुलवामा हमले में इस्तेमाल IED बम बनाने का सामान, ऑनलाइन मंगाया था ये सामान

पुलवामा हमले की तस्वीर

Highlightsगिरफ्तार किए गए वैज  ने ही पुलिस को बताया है कि हमले में इस्तेमाल किए गए आईईडी बनाने में इस्तेमाल केमिकल, बैट्रियां और अन्य सामान अमेजन से खरीदे गए थे। वैज ने यह भी बताया कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग जैश ए मोहम्मद के दिशा-निर्देशों पर की थी। 

साल 2019 की तारीख 14 फरवरी का दुखद दिन तो सभी को याद होगा। इस दिन पुलवामा अटैक हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि पुलवामा हमले में इस्तेमाल किए केमिकल ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से खरीदे गए थे।

हाल ही में पुलिस ने पुलवामा हमले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का खुलासा हुआ कि केमिकल कहां से खरीदे गए थे।

इंडिया टुडे की वेबसाइट ने एनआईए के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि श्रीनगर के 19 वर्षीय वैज उल इस्लाम और पुलवामा जिले के हकीरपोरा इलाके के 32 वर्षीय मोहम्मद अब्बास राथेर को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार किए गए वैज  ने ही पुलिस को बताया है कि हमले में इस्तेमाल किए गए आईईडी बनाने में इस्तेमाल केमिकल, बैट्रियां और अन्य सामान अमेजन से खरीदे गए थे। 

वैज ने यह भी बताया कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग जैश ए मोहम्मद के दिशा-निर्देशों पर की थी। उसने बताया कि पुलवामा हमले की साजिश के तहत इस्लाम ने ये चीजें ऑनलाइन मंगाकर उन्हें स्वयं जैश आतंकवादियों तक पहुंचाया। 

इंडिया टुडे के मुताबिक NIA सूत्र ने बताया वैज ने अमोनियम नाइट्रेट जैसा केमिकल और बैटरी जिसका इस्तेमाल बम बनाने के लिए किया जाता है, इनको खरीद कर इसे पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद इस्माइल उर्फ अदनान को बडगाम पुलवामा बार्डर पर पहुंचाया। 

वैज ने अदनान को जैश का सेंट्रल कमांडर बताया। अदनान जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख और यूएन घोषित आतंकी मौलाना मसूद अजहर का रिश्तेदार है। 

Web Title: Man Bought Chemicals On Amazon To Make ied Bomb For Pulwama Attack nabbed by NIA

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे