अगले महीने मार्केट में आने वाले हैं ये धांसू स्मार्टफोन्स, फीचर्स जानकर खरीदने से नहीं रोक पाएंगे खुद को

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 29, 2018 07:43 AM2018-09-29T07:43:49+5:302018-09-29T07:43:49+5:30

अक्टूबर में गूगल पिक्सल का अगला वर्जन, हुवावे मेट 20 सीरीज और वनप्लस 6टी जैसे कई फोन्स लॉन्च होने की उम्मीद है। आइये आपको बताते हैं अगले महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में।

List of Upcoming Smartphones in October 2018: Google Pixel 3 XL, OnePlus 6T  | अगले महीने मार्केट में आने वाले हैं ये धांसू स्मार्टफोन्स, फीचर्स जानकर खरीदने से नहीं रोक पाएंगे खुद को

अगले महीने मार्केट में आने वाले हैं ये धांसू स्मार्टफोन्स, फीचर्स जानकर खरीदने से नहीं रोक पाएंगे खुद को

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में हर रोज नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। स्मार्टफोन कंपनियां लगातार हर फीचर्स पर काम कर रही है। बाजार में लॉन्च होने वाले सभी स्मार्टफोन में कोई न कोई नया फीचर जरुर होता है। इस साल कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन से लेकर बजट स्मार्टफोन तक पेश किए हैं। वहीं, अगले महीने अक्टूबर में भी कई स्मार्टफोन्स से पर्दा उठने वाला है।

अक्टूबर में गूगल पिक्सल का अगला वर्जन, हुवावे मेट 20 सीरीज और वनप्लस 6टी जैसे कई फोन्स लॉन्च होने की उम्मीद है। आइये आपको बताते हैं अगले महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में। साथ ही जानते हैं इनमें क्या खूबियां दी जा सकती हैं।

Nokia 7.1 Plus
लॉन्च डेट: 4 अक्टूबर

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD GLobal अगले महीने अपना नया स्मार्टफोन Nokia 7.1 Plus को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। फोन की लॉन्च डेट 4 अक्टूबर होने की उम्मीद है। फोन में होने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। नोकिया 7.1 प्लस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, एंड्रॉयड 9.0 पाई व 6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है।

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL
लॉन्च डेट: 9 अक्टूबर

गूगल पिक्सल के अपकमिंग स्मार्टफोन्स का यूजर्स को लंबे समय से इंतजार है। अगले महीने के 9 अक्टूबर को गूगल अपने पिक्सल स्मार्टफोन की अगली रेंज पेश करने वाली है। इनमें गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो Google Pixel के नेक्ट वर्जन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मौजूद हो सकता है। इसके साथ ही ये फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android Pie के साथ आ सकते हैं।

Razer Phone 2
लॉन्च डेट: 10 अक्टूबर

याद हो कि स्मार्टफोन कंपनी रेजर अपने गेमिंग स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर है। Razer Phone 2 कंपनी के पिछले गेमिंग स्मार्टफोन रेज़र फोन का अपग्रेडेड वर्जन होगा। कंपनी इससे 10 अक्टूबर को पर्दा उठा सकती है। लीक हुई खबरों के मुताबिक फोन में 5.7 इंच क्वाड-एचडी शार्प स्क्रीन, 512 जीबी स्टोरेज, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर व 8 जीबी रैम हो सकती है।

Huawei Mate 20 और Mate 20 Pro
लॉन्च डेट: 16 अक्टूबर

चीनी कंपनी हुआवे अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हुआवे मेट 20 और मेट 20 प्रो में कंपनी का किरिन 980 प्रोसेसर व 6.3 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा। कंपनी इन स्मार्टफोन्स को 16 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। हुआवे मेट 20 प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4300mAh बैटरी हो सकती है। दोनों फोन्स एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आ सकता है।

OnePlus 6T
लॉन्च डेट: 17 अक्टूबर

चीनी कंपनी वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 के बाद अपने अगले स्मार्टफोन वनप्लस 6टी पर काम कर रही है। OnePlus 6T को लेकर काफी दिनों से इंटरनेट पर चर्चा चल रही है। कंपनी ने फोन से जुड़ा एक टीजर जारी किया है जिसमें इसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर बिकेगा। फोन के फीचर्स को लेकर पता चला है कि फोन में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले डिज़ाइन, 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर हो सकता है।

Web Title: List of Upcoming Smartphones in October 2018: Google Pixel 3 XL, OnePlus 6T 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे