5000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये 5 स्मार्टफोन, मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 10, 2019 07:15 AM2019-11-10T07:15:46+5:302019-11-11T09:40:11+5:30

अगर आपका बजट 5,000 रुपये है और आप मल्टीमीडिया फंक्शन वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां दी गई लिस्ट पर नजर डालें...

List of 5 smartphones under 5000 Rs buy in India | 5000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये 5 स्मार्टफोन, मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर

5000 रुपये से कम कीमत के ये हैं बेहतरीन स्मार्टफोन्स

Highlightsमौजूदा समय में कंपनियां कम बजट में अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन पेश कर रही हैंMicromax Bharat 5 की कीमत 4,390 रुपये है

अगर आप कम कीमत में घर में किसी को नया स्मार्टफोन दिलाना चाहते हैं या फिर खुद खरीदना चाहते हैं तो बाजार में कई विकल्प मौजूद है। मौजूदा समय में कंपनियां कम बजट में अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। ये स्मार्टफोन फास्ट प्रोसेसर और 4G सपोर्ट के साथ आते हैं।

अगर आपका बजट 5,000 रुपये है और आप मल्टीमीडिया फंक्शन वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां दी गई लिस्ट पर नजर डालें...

Infinix Smart 2
कीमत: 3,999 रुपये

इन्फिनिक्स स्मार्ट 2 में 5.45 इंच एचडी+ स्क्रीन है। फोन की डिस्प्ले एक आई केअर फीचर के साथ आती है। फोन में मीडियाटेक6739 प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा। फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

इसमें अपर्चर/एफ 2.0 व ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। फोन में रियर पर अपर्चर/एफ 2.0, पीडीएएफ, ड्यूल एलईडी फ्लैश, 5पी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

Micromax Bharat 5
कीमत: 4,390 रुपये

माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है और 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर मिलता है। फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे मेमोरी कार्ड लगाकर 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर रन करता है। कैमरा की बात करें तो फोन में 5एमपी का रियर और 5एमपी का ही सेल्फी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन में बड़ी 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Nokia 1
कीमत: 4,433 रुपये

नोकिया 1 में 4.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले मिलता है और यह फोन मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर पावर्ड है। इस फोन में भी 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी ऐंड्रॉयड 8.1 बेस्ड गो एडिशन पर चलता है। इसमें 5एमपी का रियर और 2एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 2150mAh की बैटरी यूजर्स को दी गई है।

Redmi Go
कीमत- 4,499 रुपये

शाओमी के रेडमी गो स्मार्टफोन को इसी साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और एड्रेनो 308 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला रेडमी गो (Redmi Go) एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है।

कैमरा की बात करें तो हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 3,000 एमएएच की है जो 10 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।

Asus Zenfone Lite L1
कीमत: 4,999 रुपये

आसुस के स्मार्टफोन में 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। हालांकि, इसमें रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है। डिवाइस में फेस अनलॉक सपॉर्ट मिलता है और बैटरी 3000mAh है।

फोन 13 एमपी रियर कैमरा अपर्चर एफ/2.2 और एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस है। डिवाइस में 2 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Itel A46
कीमत- 4,999 रुपये

आईटेल ए46 एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस फुल-स्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है।

इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है और इसके साथ वीजीए सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 2,400 एमएएच की है।

Web Title: List of 5 smartphones under 5000 Rs buy in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे