LG W10, W30 बजट स्मार्टफोन की आज पहली सेल, 8,999 रुपये वाले फोन में मिलेगा 4950 रुपये का फायदा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 3, 2019 11:17 AM2019-07-03T11:17:41+5:302019-07-03T11:17:41+5:30

नए LG फोन कम कीमत में आने के बावजूद एआई (AI) कैमरे के साथ आते हैं। ये नाइट मोड, पोर्ट्रेट, बोकेह और वाइड एंगल मोड से लैस हैं। इनमें एचडी+ फुलविज़न डिस्प्ले दिया गया है।

LG W10, W30 low-Budget Smartphone Set to Go on Sale Today in India at 12 Noon via Amazon: Know Launch offers, Price, Specifications, Latest Technology News Today | LG W10, W30 बजट स्मार्टफोन की आज पहली सेल, 8,999 रुपये वाले फोन में मिलेगा 4950 रुपये का फायदा

LG W10, W30 low-Budget Smartphone Set to Go on Sale

HighlightsLG W10 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हैLG W10 और LG W30 को पहली बार सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगाइन दोनों ही फोन्स को ई-कॉमर्स साइट Amazon.in पर बेचा जाएगा

स्मार्टफोन मेकर कंपनी LG ने हाल ही में भारत में अपनी नई W सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे।  इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन LG W10, W30 और W30 Pro पेश किए गए हैं। आज इन फोन्स में LG W10 और LG W30 को पहली बार सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इन दोनों ही फोन्स को ई-कॉमर्स साइट Amazon.in पर बेचा जाएगा।

बता दें कि यह सभी फोन्स लो-बजट सेगमेंट में पेश किए गए हैं। इन दोनों फोन्स की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

LG launched LG W10, W30 and W30 Pro

LG W10, W30, W30 Pro की कीमत

कीमत पर गौर करें तो भारतीय बाजार में इन तीनों स्मार्टफोन्स में एलजी डब्ल्यू10 की कीमत 8,999 रुपये होगी। इस कीमत पर 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, एलजी डब्ल्यू30 को 9,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह हैंडसेट भी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
 
LG W10 ट्यूलिप पर्पल और स्मोकी ग्रीन रंग में आता है। LG W30 को थंडर ब्लू, प्लेटिनम ग्रे और ऑरोरा ग्रीन रंग में बेचा जाएगा।
लॉन्च की ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो की ओर से 4,950 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसमें 1,750 रुपये का जियो कैशबैक है। साथ 3,250 रुपये का क्लियरट्रिप कूपन दिया जाएगा।

LG W10 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.19 इंच का एचडी+ फुल-विज़न डिस्प्ले है, 18.9:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। ड्यूल-सिम एलजी डब्ल्यू10 एंड्रॉयड पाई पर चलता है।

LG W10, W30
LG W10, W30

फोटो और वीडियो के लिए LG W10 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फिक्स्ड फोकस लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। LG W10 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 156x76.2x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।

LG W30 स्पेसिफिकेशन

यह 6.26 इंच के एचडी+ आईपीएस डॉट फुलविज़न डिस्प्ले के साथ आता है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट मौजूद है। एलजी डब्ल्यू10 की तरह ड्यूल-सिम LG W30 भी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा।

LG W10, W30
LG W10, W30

एलजी डब्ल्यू30 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह ऑटोफोकस वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी मौज़ूद हैं। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। LG W30 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 162.7x78.8x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।

Web Title: LG W10, W30 low-Budget Smartphone Set to Go on Sale Today in India at 12 Noon via Amazon: Know Launch offers, Price, Specifications, Latest Technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे