5G की शुरुआत के बाद LG अपने ग्लोबल स्मार्टफोन भारत में करेगी पेश

By भाषा | Published: June 27, 2019 05:01 PM2019-06-27T17:01:30+5:302019-06-27T17:01:30+5:30

LG to launch global smartphone brands in India after 5G roll | 5G की शुरुआत के बाद LG अपने ग्लोबल स्मार्टफोन भारत में करेगी पेश

LG to launch global smartphone brands

कोरिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी LG को उम्मीद है कि 2020 में 5G सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी और उसके बाद वह अपने कुछ प्रमुख 5जी स्मार्टफोन मॉडल को भारतीय बाजार में पेश करेगी।

एलजी इंडिया के मोबाइल कारोबार के प्रमुख अद्वैत वैद्य ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि 2020 के मध्य तक भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। अमेरिका, कोरिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में 5जी लागू हो चुका है और इन क्षेत्र में एलजी ने एलजी वी 50 मॉडल उतारे हैं।''

कंपनी ने कहा कि 5जी के भारत में आने के साथ हम उत्पादों की एक श्रृंखला पेश कर चुके होंगे। वैद्य ने कहा कि यह सर्वविदित है कि भारत के स्मार्टफोन बाजार में एलजी की हिस्सेदारी उल्लेखनीय नहीं है। ऐसे में मोबाइल कंपनी का इरादा 5जी सेवाओं को देश में शुरू किये जाने से पहले महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने की है।

Web Title: LG to launch global smartphone brands in India after 5G roll

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे