TV वीडियो कॉलिंग, फर्स्ट डे फर्स्ट शो सहित जानें जियो फाइबर प्लान से जुड़ी 10 बड़ी बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 7, 2019 01:18 PM2019-09-07T13:18:53+5:302019-09-07T13:18:53+5:30

जियो फाइबर अपने सभी यूजर्स को प्लान्स के साथ कई फ्री बेनिफिट भी दे रहा है। यहां हम आपको डीटेल में बता रहे हैं कि जियो फाइबर के प्लान में आपको क्या ऑफर किया जा रहा है।

JioFiber Here Are The Prices Benefits And Other Details | TV वीडियो कॉलिंग, फर्स्ट डे फर्स्ट शो सहित जानें जियो फाइबर प्लान से जुड़ी 10 बड़ी बातें

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsप्लान के मुताबिक जियो फाइबर यूजर्स 100 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की स्पीड का आनंद ले सकेंगे।कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग पैक की सुविधा भी दे रही है।

रिलायंस जियो फाइबर 5 सितंबर 2019 को लॉन्च हो गया। लॉन्चिंग के दौरान ही कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो फाइबर के ग्राहकों को वेलकम ऑफर के तहत कई सुविधायें मुफ्त देने का ऐलान किया था। आप भी लेना चाहते हैं जियो फाइबर तो जान लीजिए ये महत्वपूर्ण बातें...

1- रिलायंस जियो ने अपने इस ब्रॉडबैंड सर्विस के बारे में कहा था कि जियो फाइबर सर्विस एचडी टेलीविजन और सेट-टॉप बॉक्स के साथ आएगा और इसका कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा।

2- जियो फाइबर का वार्षिक प्लान जिसे कंपनी ने जियो फॉरएवर प्लान नाम दिया है इस प्लान को लेने वाले ग्राहकों को एचडी या 4K टेलीविजन दिया जाएगा। इसके साथ ही 4K सेट टॉप बॉक्स पूरी तरह से फ्री दिया जाएगा।

3- प्रीमियम जियोफाइबर कस्टमर किसी भी मूवी को उसके रिलीज डेट के दिन ही देख सकेंगे। इसे फर्स्ट डे- फर्स्ट शो नाम दिया गया।

4- जियो फाइबर प्लान की कीमत 700 रुपये प्रति माह से लेकर 10,000 रुपये महीने तक है।

5- महीने भर में मिलने वाले डेटा का कोट समाप्त हो जाने के बाद यूजर्स अपने जियो फाइबर डेटा प्लान को बूस्टर पैक के जरिए रिचार्ज कर 40 जीबी एक्स्ट्रा डेटा ले सकते हैं।

6- जियो फाइबर के इंस्टालेशन का कोई चार्ज नहीं है लेकिन जियो फाइबर राउटर के लिए 2500 रुपये का रिफंडेबल सिक्यूरिटी डिपॉजिट जमा कराया जाएगा। इस पैसे को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, जियो मनी या फिर पेटीएम के जरिए भुगतान कर सकते हैं।

7- जियो फाइबर के जरिए पूरे भारत में किसी भी मोबाइल नंबर या लैंडलाइन नंबर पर मुफ्त में वॉइस कॉल की जा सकती है।

8- कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग पैक की सुविधा भी दे रही है। इसका महीने का चार्ज 500 रुपये है। इस प्लान के जरिए यूजर्स यूएस और कनाडा में मुफ्त कॉल कर सकेंगे।

9- प्लान के मुताबिक जियो फाइबर यूजर्स 100 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की स्पीड का आनंद ले सकेंगे।

10- जियो फाइबर प्लान में मिलने वाले टीवी के जरिए यूजर्स फ्री वीडियो कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे। इसके जरिए दुनिया भर में कहीं भी वीडियो कॉल कर सकेंगे।

Web Title: JioFiber Here Are The Prices Benefits And Other Details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे