Jio vs Airtel: जियो और एयरटेल के सस्ते अनलिमिटेड प्लान में कौन है बेस्ट आपके लिए, यहां जानें विस्तार से

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 20, 2019 06:49 AM2019-12-20T06:49:36+5:302019-12-20T06:49:36+5:30

Airtel ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जुड़ने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी है। वहीं, Jio ने भी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए 149 रुपये वाला पैक दोबारा बाजार में उतारा है। एयरटेल और जियो में कौन सा प्लान आपके लिए सबसे सस्ता और बढ़िया है यहां जानें...

Jio vs Airtel: Airtel Rs 148 And Jio Rs 149 Unlimited Prepaid Plan Which Plan is Better After Tariff Hike December 2019 | Jio vs Airtel: जियो और एयरटेल के सस्ते अनलिमिटेड प्लान में कौन है बेस्ट आपके लिए, यहां जानें विस्तार से

Jio vs Airtel: जियो और एयरटेल के सस्ते अनलिमिटेड प्लान में कौन है बेस्ट आपके लिए, यहां जानें विस्तार से

HighlightsJio ने भी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए 149 रुपये वाला पैक दोबारा बाजार में उतारा हैरिलायंस जियो के 149 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहक को प्रतिदिन 1GB डाटा दिया जाता है

भारत में जब से टेलीकॉम कंपनियों ने अपने पुराने टैरिफ प्लान्स बदलकर नए प्लान जारी किए हैं तभी से यूजर्स की चिंता बढ़ गई है। यूजर्स कंफ्यूज है कि उन्हें कौन-सा प्लान लेना चाहिए और कौन सा नहीं।

Airtel और Vodafone-Idea ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जुड़ने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी है। वहीं, Jio ने भी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए 149 रुपये वाला पैक दोबारा बाजार में उतारा है।

यहां पर हम आपको विस्तार से बताएंगे कि एयरटेल और जियो में कौन सा प्लान आपके लिए सबसे सस्ता और बढ़िया है...

Reliance Jio का 149 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहक को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दिया जाता है। इसके अलावा 100 एसएमएस भी मिलते हैं। कंपनी आपको जियो से जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी मुहैया कराती है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। हालांकि आपको रिलायंस जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 एपयूपी मिनट मिलेंगे। इस प्लान में आपको जियो ऐप्स इस्तेमाल करने की सुविधा भी मिलती है।

Airtel का 148 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस 148 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहक को बहुत सी सुविधा दी जाती हैं। इसमें आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ग्राहक सिर्फ 2 जीबी डेटा देती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 300 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान को यूजर्स 28 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको इस प्लान में एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक, समेत हेलो ट्यून की सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

कौन-सा प्लान है आपके लिए बेहतर?

अगर आप रोजाना कम से कम 1 जीबी डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जियो के 149 रुपये  वाले प्लान को लेना चाहिए क्योंकि इसमें आपको प्रतिदिन 1 जीबी डेटा के अलावा एसएमएस की सुविथा भी मिलती है।

वहीं, दूसरी तरफ अगर आपको कॉलिंग करने की ज्यादा जरूरत पड़ती है तो आप एयरटेल के 148 रुपये वाले प्लान को ले सकते हैं। इस प्लान में आप किसी भी नेटवर्क पर कहीं भी अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल के इस प्लान में ग्राहक को जियो से ज्यादा वैलिटिडी दी जाती है।

Web Title: Jio vs Airtel: Airtel Rs 148 And Jio Rs 149 Unlimited Prepaid Plan Which Plan is Better After Tariff Hike December 2019

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे