TRAI: Jio ने लगातार 8वें महीने 4G डाउनलोड स्पीड में मारी बाजी

By ज्ञानेश चौहान | Published: September 17, 2019 02:11 PM2019-09-17T14:11:39+5:302019-09-17T14:12:27+5:30

ट्राई द्वारा जारी किए गए साल 2018 के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो स्पीड के मामले में सबसे तेज 4जीऑपरेटर था। 2018 के पूरे 12 महीनों में जियो की 4जी औसत डाउनलोड स्पीड सबसे अधिक थी।

Jio tops 4G chart download speed, Vodafone in upload in August: TRAI | TRAI: Jio ने लगातार 8वें महीने 4G डाउनलोड स्पीड में मारी बाजी

TRAI: Jio ने लगातार 8वें महीने 4G डाउनलोड स्पीड में मारी बाजी

Highlightsअगस्त महीने में Jio में 4.4 एमबीपीएस औसत 4जी अपलोड स्पीड के साथ सुधार देखा गया।वोडाफोन औसत 4 जी अपलोड स्पीड के चार्ट में सबसे ऊपर रहा।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा अगस्त महीने के 4जी डाउनलोड स्पीड के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक एक बार फिर से मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने बाजी मारी है। अगस्त में महीने में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 21.3 एमबीपीएस रही जो कि जुलाई में 21 एमबीपीएस थी। यानि अगस्त महीने में जियो की डाउनलोडिंग स्पीड में फिर से इजाफा हुआ है।

Jio ने 2018 में भी मारी थी बाजी

ट्राई द्वारा जारी किए गए साल 2018 के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो स्पीड के मामले में सबसे तेज 4जी ऑपरेटर था। 2018 के पूरे 12 महीनों में जियो की 4जी औसत डाउनलोड स्पीड सबसे अधिक थी। ट्राई द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक भारती एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड लगातार गिर रही है। अगस्त में भारती एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड जुलाई में 8.8 एमबीपीएस के मुकाबले गिरकर 8.2 एमबीपीएस रह गई।

वोडाफोन और आइडिया की डाउनलोड स्पीड में गिरावट

भले ही वोडाफोन और आइडिया कंपनी ने अपने कारोबार का विलय कर लिया है लेकिन ट्राई दोनों के आकंड़े अलग अलग दिखाता है। आइडिया ने अगस्त में 4जी डाउनलोड स्पीड में गिरावट दर्ज की। यह जुलाई की 6.6 एमबीपीएस से गिरकर अगस्त में 6.1 एमबीपीएस रह गई। वोडाफोन नेटवर्क की औसत 4 जी डाउनलोड स्पीड में कोई उतार चढ़ाव नही देखा गया । जुलाई की तरह अगस्त में भी यह 7.7 एमबीपीएस ही रही।


वोडाफोन की अपलोड स्पीड सबसे ऊपर
ट्राई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में अगस्त में वोडाफोन की अपलोड स्पीड जुलाई के मुकाबले कम आंकी गई। जुलाई में वोडाफोन की 4जी अपलोड स्पीड 5.8 एमबीपीएस थी जो कि अगस्त में घटकर 5.5 एमबीपीएस रह गई। लेकिन वोडाफोन औसत 4 जी अपलोड स्पीड के चार्ट में सबसे ऊपर रहा।

अगस्त महीने में Jio में 4.4 एमबीपीएस औसत 4जी अपलोड स्पीड के साथ सुधार देखा गया। आइडिया और एयरटेल की अगस्त माह में औसत 4जी अपलोड स्पीड क्रमशः 5.1 एमबीपीएस और 3.1 एमबीपीएस नापी गई। दोनों ने औसत 4 जी अपलोड स्पीड में मामूली गिरावट दर्ज की।

Web Title: Jio tops 4G chart download speed, Vodafone in upload in August: TRAI

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे