Jio ने लांच किए 5 नए डाटा प्लान, 22 रुपये की कीमत में मिलेगा 2 जीबी तक डाटा

By अनुराग आनंद | Published: March 7, 2021 02:31 PM2021-03-07T14:31:57+5:302021-03-07T14:34:45+5:30

अब जियो ने 22 रुपये से लेकर 152 रुपये तक के 5 नए डेटा प्लान को लांच किया है। जानें मात्र 22 रुपये के प्लान में अब जियो ग्राहकों को क्या खास फायदा मिलने वाला है।

Jio Phone introduce 5 new Data Plans for Subscribers | Jio ने लांच किए 5 नए डाटा प्लान, 22 रुपये की कीमत में मिलेगा 2 जीबी तक डाटा

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsवॉयस और एसएमएस बेनेफिट प्राप्त करने के लिए यूजर को अतिरिक्त रीचार्ज पैक का सहारा लेना पड़ेगा।22 रुपये के बाद 52 रुपये के डाटा पैक में ग्राहकों को 6 जीबी 4जी हाई-स्पीड में डेटा प्राप्त होता है।

नई दिल्ली:रिलायंस Jio ने देश में अपने जियो फोन यूजर्स के लिए नया डाटा प्लान लांच किया है। इन प्लान की कीमत 22 रुपये से शुरू होकर 152 रुपये तक है। 

एनडीटीवी के मुताबिक, जियो का यह नया प्लान केवल डाटा बेनेफिट ही प्रदान करते हैं। आइए इन पांच नए प्लान के बारे में जानते हैं। 

1. 22 रुपये वाला जियो प्लान-

22 रुपये के नए डाटा प्लान में जियो 2 जीबी 4G हाई स्पीड इंटरनेट डाटा प्रदान करता है। यह 28 दिनों के लिए मान्य है। FUP खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है।

2. 52 रुपये का डेटा पैक-

52 रुपये के डाटा पैक में ग्राहकों को 6 जीबी 4जी हाई-स्पीड में डेटा प्राप्त होता है, जिसकी वैधता भी 28 दिन की ही है। डाटा सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो ऐप का वहीं सब्सक्रिप्शन इस प्लान में भी मुफ्त मिलेगा।

3. 72 रुपये का डेटा पैक-

72 रुपये के डेटा पैक में डेली 0.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा 28 दिन तक की वैधता के साथ मिलता है। इसका मतलब यह है कि इस पैक में आपको कुल मिलाकर 14 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है।

4.  102 रुपये का डेटा पैक-

जियो 102 रुपये का भी डाटा पैक लेकर आया है, जिसमें प्रतिदिन 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलता है। 102 रुपये वाले पैक में कुल मिलाकर 28 जीबी 4जी डाटा उपलब्ध कराया जाता है।  

5 152 रुपये का डेटा पैक-

आपको बता दें कि 152 रुपये वाले पैक में डेली 2 जीबी डेटा मिलता है। 152 रुपये वाले इस पैक में जियो फोन यूजर्स को कुल मिलाकर 56 जीबी 4जी डाटा मिलता है।

Web Title: Jio Phone introduce 5 new Data Plans for Subscribers

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे