जियो का 'वर्क फ्रॉम होम' प्लान, रोजाना मिलता है 3 जीबी डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी
By रजनीश | Published: May 15, 2020 03:27 PM2020-05-15T15:27:52+5:302020-05-15T15:27:52+5:30
लॉकडाउन के दौरान लोगों के बीच डेटा की खपत बढ़ गई है। लोगों के डेटा इस्तेमाल को देखते हुए कंपनियां लोगों को कई तरह के प्लान भी पेश कर रही हैं।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अभी भी देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान लोगों का ऑफिस, स्कूल, कोचिंग के काम घर से होने लगे। ऐसे में रिलायंस जियो ने लॉकडाउन के दौरान घर से काम करने वाले यूजर्स के लिए नया 999 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है।
इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB डाटा के साथ जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसके साथ ही इस प्लान में कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए 3,000 नॉन जियो मिनट भी देगी।
इस प्लान के यूजर्स जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं और साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
रिलायंस जियो ने हाल ही में वर्क फ्रॉम होम के लिए एक प्री-पेड प्लान भी पेश किया है, जिसकी कीमत 2,399 रुपये है। इसकी वैधता 365 दिनों की है और इसमें रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा।
इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। 2,399 के अलावा जियो के पास 2,121 रुपये का भी एक प्लान है जिसकी वैधता 336 दिनों की है।
इसमें आपको हर रोज 1.5 जीबी डाटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि ये प्लान जियो यूजर्स के लिए है, ना कि जियो फाइबर यूजर्स के लिए।