Jio GigaFiber: जियो ने शुरू किया गीगाफाइबर प्रीव्यू यूजर्स के लिए Fixed Voice Landline सर्विस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 10, 2019 03:02 PM2019-08-10T15:02:08+5:302019-08-10T15:02:08+5:30

खबरों की मानें तो Jio ने अब जियो गीगाफाइबर प्रीव्यू प्रोग्राम के तहत रजिस्टर हुए ग्राहकों के लिए लैंडलाइन सर्विस को जारी करना शुरू कर दिया है। जियो लैंडलाइन सर्विस को Jio Fixed Voice नाम से पेश किया जाएगा।

Jio GigaFiber Preview Subscribers get Access to Jio Fixed Voice Landline Service for selected User, Latest Tech News Today | Jio GigaFiber: जियो ने शुरू किया गीगाफाइबर प्रीव्यू यूजर्स के लिए Fixed Voice Landline सर्विस

Jio GigaFiber Preview Subscribers get Access to Jio Fixed Voice Landline Service

Highlightsसब्सक्राइबर्स को टेलीफोन उपकरण की व्यवस्था करनी होगीचुनिंदा सब्सक्राइबर्स के लिए जारी हुई सर्विसकुछ समय पहले लैंडलाइन सर्विस की टेस्टिंग हुई थी शुरू

मुकेश अंबानी की स्वामित्व कंपनी जियो सोमवार यानी 12 अगस्त को अपनी 42वीं एजीएम होस्ट कर रही है। उसके पहले ही कंपनी ने जियो यूजर्स को तोहफा दे दिया है। रिलायंस जियो अप्रैल में Jio GigaFiber ग्राहकों को फ्री लैंडलाइन सर्विस देने के लिए टेस्टिंग कर रही थी।

खबरों की मानें तो Jio ने अब जियो गीगाफाइबर प्रीव्यू प्रोग्राम के तहत रजिस्टर हुए ग्राहकों के लिए लैंडलाइन सर्विस को जारी करना शुरू कर दिया है। जियो लैंडलाइन सर्विस को Jio Fixed Voice नाम से पेश किया जाएगा। इस सर्विस को चुनिंदा यूजर्स अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक्टिवेट कर सकते हैं।

jio-gigafiber

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि MyJio ऐप में चुनिंदा यूज़र्स को जियोफिक्स्डवॉयस इनविटेशन का नोटिफिकेशन दिखने लगा है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि यह एक सबके लिए रोलआउट किया जा रहा है जिसे बैच बनाकर रोल आउट किया गया है या फिर इसे चुनिंदा यूज़र के लिए जारी किया गया है।

जियो ने Triple Play Plan की शुरू की थी टेस्टिंग

याद करा दें कि रिलायंस जियो ने जियो गीगाफाइबर के लिए Triple Play Plan की टेस्टिंग शुरू की थी। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस और 100 जीबी तक डेटा, जियो होम टीवी का एक्सेस और जियो ऐप्स का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा था।

इसके बाद जियो ने चुनिंदा गीगाफाइबर यूज़र्स को लैंडलाइन सर्विस मुहैया कराई थी जो कंपनी के गीगाहब होम गेटवे का इस्तेमाल करती है। ऐसा कहा जा रहा है कि जियो फिक्स्ड वॉयस लैंडलाइन सेवा का लाभ उठाने के लिए सब्सक्राइबर्स को टेलीफोन उपकरण की व्यवस्था करनी होगी।

jio-gigafiber

जियो ने किया सिक्योरिटी डिपॉजिट कम

जियो के कनेक्शन की बात करें तो जियो गीगाफाइबर को फिलहाल 4,500 रुपये की सिक्योरिटी के साथ टेस्टिंग हो रही है। वहीं कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इसका एक नया वर्जन पेश किया है जिसमें सिक्योरिटी के तौर पर 2,500 रुपये लिए जा रहे हैं। जियो के इस गीगाफाइबर सर्विस के तहत ग्राहकों को एक ही कनेक्शन में ब्रॉडबैंड, वॉयस कॉलिंग और आईपीटीवी की सुविधा मिलेगी।

Web Title: Jio GigaFiber Preview Subscribers get Access to Jio Fixed Voice Landline Service for selected User, Latest Tech News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे