लॉकडाउन में Jio ने लॉन्च किया वर्क फ्रॉम होम पैक, 1 साल की वैलिडिटी के साथ 6.5 रुपये प्रतिदिन में मिलेगा 2 जीबी डेटा

By सुमित राय | Published: May 8, 2020 08:44 PM2020-05-08T20:44:36+5:302020-05-08T20:44:36+5:30

रिलायंस जियो ने लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों को वर्क फ्रॉम होम के लिए दो तरह के प्लान लॉन्च किए हैं।

Jio brings Rs 2,399 long-term prepaid plan for users who are working from home | लॉकडाउन में Jio ने लॉन्च किया वर्क फ्रॉम होम पैक, 1 साल की वैलिडिटी के साथ 6.5 रुपये प्रतिदिन में मिलेगा 2 जीबी डेटा

रिलायंस जियो ने वर्क फ्रॉम होम पैक लॉन्च किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजियो ने वर्क फ्रॉम होम करने वाले ग्राहकों के लिए दो तरह के प्लान लॉन्च किए हैं।एक प्लान 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है और डेटा के साथ-साथ कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।दूसरे प्लान में सिर्फ डेटा की जरूरत वाले कस्टमर्स के लिए डेटा ऐड ऑन पैक है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है और इस कारण ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम हो करा रही हैं। ऐसे में डेटा की खपत बढ़ गई है और लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर्स का ख्याल रखते हुए स्पेशल 'Work From Home' प्लान पेश किए हैं।

रिलायंक जियो ने वर्क फ्रॉम होम करने वाले ग्राहकों के लिए दो तरह के प्लान लॉन्च किए हैं। एक प्लान 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें डेटा के साथ-साथ कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। वहीं दूसरे प्लान में सिर्फ डेटा की जरूरत वाले कस्टमर्स के लिए डेटा ऐड ऑन पैक है।

जियो का सलाना पैक

जियो ने लॉकडाउन में विशेष सलाना पैक को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2399 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी 4जी डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। ऐसे में हर दिन के हिसाब से देखें तो ग्राहकों को 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए सिर्फ 6.57 रुपये खर्च करने होंगे।

रिलायंस जिओ का एक पुराना सलाना पैक है, जिसकी कीमत 2121 रुपये है। इस पैक में ग्राहकों को 336 दिन की वेलिडिटी के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है।

डेटा ऐड ऑन पैक

डेटा ऐड ऑन पैक को उन कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जिन्हें इस लॉकडाउन में ज्यादा डेटा की जरूरत है। ग्राहक अपने मौजूदा प्लान के साथ इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए 151 रुपये, 251 रुपये और 201 रुपये के रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। अगर आपका हर रोज मिलने वाला हाई-स्पीड डेटा खत्म हो गया है तो आप जियो का यह प्लान ले सकते हैं।

151 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 30 जीबी डेटा, 201 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 40 जीबी डेटा और 251 रुपये वाले रिचार्च प्लान में 50 जीबी डेटा मिलता है। इन रिचार्ज प्लान में डेली डेटा पैक में कोई लिमिट नहीं है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Web Title: Jio brings Rs 2,399 long-term prepaid plan for users who are working from home

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे