करीब 2 माह बाद दुनिया के सामने आए अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा, 100 ग्रामीण शिक्षकों से बोले- महामारी के बाद फिर से मिलेंगे

By अनुराग आनंद | Published: January 20, 2021 12:32 PM2021-01-20T12:32:58+5:302021-01-20T13:37:58+5:30

जैक मा ने एक बार फिर से 100 से ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ाने वाले शिक्षकों से बात की है। इस दौरान उन्होंने महामारी के बाद एक बार फिर से मिलने का दावा किया है।

Jack Ma Emerges for First Time Since China Crackdown | करीब 2 माह बाद दुनिया के सामने आए अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा, 100 ग्रामीण शिक्षकों से बोले- महामारी के बाद फिर से मिलेंगे

जैक मा एक बार फिर से आए दुनिया के सामने (फाइल फोटो)

Highlightsचीनी सरकार के माउथपीस ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक जैक मा रुरल टीजर्स समारोह में शामिल हुए थे।जैक मा ने ऑनलाइन माध्यम से जचीक के 100 ग्रामीण शिक्षकों से मुलाकात की।

नई दिल्ली: साल 2019 व 2020 के दौरान तक चीन के सबसे बड़े टेक कंपनी अलीबाबा के मालिक जैक मा अक्टूबर 2020 से गायब थे, करीब 2 माह बाद वह लोगों के बीच आए हैं। ऐसे में जैक मा के गायब रहने दौरान उनके बारे में तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थी। 

एनडीटीवी के मुताबिक, अब खबर है कि एक बार फिर से चीनी उद्योगपति जैक मा लोगों के बीच दिखे हैं। बता दें कि जैक मा के गुमशुदा होने को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सामने आई जिसमें शंका जाहिर की गई कि कहीं चीन सरकार द्वारा उन्हें नजरबंद तो नहीं कर दिया गया है।

Chinese billionaire Jack Ma suspected to be missing following Beijing

ऐसे में जैक मा के एक बार फिर से लोगों के बीच आना दुनिया भर में उनके लाखों शुभचिंतकों के लिए राहत भरा है। 20 जनवरी यानी आज एक वीडियो लिंक के जरिए ग्रामीण शिक्षकों के लिए एक सामाजिक कल्याण प्रोग्राम में जैक मा दिखाई दिए। 

Where is Jack Ma? Here

बता दें कि चीन सरकार द्वारा अलीबाबा और एंट ग्रुप पर शिकंजा कसे जाने के बाद पहली बार जैक मा दुनिया के सामने आए हैं। चीनी सरकार के माउथपीस ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक जैक मा रुरल टीजर्स समारोह में शामिल हुए थे।

Chinese Billionaire Jack Ma goes missing after criticizing China? | english. lokmat.com

इस फाउंडेशन की शुरुआत साल 2015 में जैक मा द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से जचीक के 100 ग्रामीण शिक्षकों से मुलाकात की और कहा कि महामारी के खत्म होने के बाद फिर मिलेंगे।

इस चीनी कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, Coronavirus के खिलाफ भारत समेत 7 देशों की करेगी मदद 

बता दें कि शंघाई और हांगकांग में एंट की योजनाबद्ध दोहरी सूची से पहले चीन की वित्तीय नियामकों द्वारा 2 नवंबर को एंट मैनेजमेंट को समन जारी किया गया था। बीते साल एंट ग्रुप को झटका देते हुए स्थानीय सरकार ने जैक मा के 37 अरब डॉलर को निलंबित कर दिया था।

Web Title: Jack Ma Emerges for First Time Since China Crackdown

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे