तो क्या Apple बंद कर देगी iTunes सर्विस! जानें क्या है वजह

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 3, 2019 11:58 AM2019-06-03T11:58:03+5:302019-06-03T11:58:37+5:30

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपने डिवाइस से आईट्यून्स को बंद कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इस ऐप को शट डाउन कर देगी।

iTunes news Update: Apple likely to shutdown permanently its itunes apps after 18th years | तो क्या Apple बंद कर देगी iTunes सर्विस! जानें क्या है वजह

Apple likely to shutdown permanently its itunes apps

HighlightsApple अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इस ऐप को शट डाउन कर देगीएप्पल के को-फाउंडर और CEO रहे स्टीव जॉब्स ने मैकवर्ल्ड एक्सपो 2001 में कंपनी का आईट्यून्स सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया थाApple अपने 18 साल पुराने आईट्यून्स (iTunes) को बंद करने जा रही है

अमेरिकी कंपनी गूगल के I/O 2019 के बाद अब एप्पल अपने बड़े इवेंट को आयोजित करने जा रहा है। कंपनी के वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC)की शुरुआत आज यानी 3 जून को होने वाली है। इवेंट के शुरू होने से पहले ही उससे जुड़ी कई खबरें सामने आ चुकी हैं। अब खबर है कि Apple अपने 18 साल पुराने आईट्यून्स (iTunes) को बंद करने जा रही है।

एप्पल के को-फाउंडर और CEO रहे स्टीव जॉब्स ने मैकवर्ल्ड एक्सपो 2001 में कंपनी का आईट्यून्स सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया था। कंपनी के इस सॉफ्टवेयर के आने के बाद से दुनिया के म्यूजिक स्ट्रीमिंग में कई खास बदलाव देखने को मिले थे। आईट्यून्स ही की वजह से लोगों तक डिजिटल म्यूजिक पहुंचा था।

apple-itunes
apple-itunes

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपने डिवाइस से आईट्यून्स को बंद कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इस ऐप को शट डाउन कर देगी। बता दें कि कंपनी का यह इवेंट 3 जून को होगा।

कंपनी का यह कदम कुछ हद तक सही भी है कि क्योंकि Apple ने अभी हाल ही में अपने AppleTV ऐप में कुछ खास बदलाव किए हैं और एप्पल म्यूजिक के जरिए अपने म्यूजिक सर्विस को अलग भी कर दिया है।

तो इस वजह से बंद होगा iTunes

कंपनी के iTunes बंद करने का फैसला कोई चौंकाने वाला नहीं है। इसके लिए पिछले काफी समय से खबर आ रही था। अब दुनियाभर में कई म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च हो चुके हैं जिसकी वजह से एप्पल म्यूजिक पर इसका असर दिख रहा था। दूसरे स्ट्रीमिंग सर्विस के चलते आईट्यून्स के डाउनलोड्स कम हो रहे हैं। स्ट्रीमिंग सर्विस के चलते आईट्यून्स के डाउनलोड्स पर काफी असर पड़ा है।

 

Web Title: iTunes news Update: Apple likely to shutdown permanently its itunes apps after 18th years

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे