रेलवे करने वाला है बड़ा बदलाव, अब AI के जरिए बुक होंगी टिकटें, कंफर्म सीट मिलना होगा आसान

By रजनीश | Published: July 27, 2020 05:14 PM2020-07-27T17:14:36+5:302020-07-27T17:25:46+5:30

रेलवे के जरिए सफर करने वालों के लिए कहीं भी जाने से पहले सबसे बड़ी समस्या कंफर्म टिकट की होती है। यह परेशानी कोई नई नहीं है लेकिन रेलवे आज तक इसके लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर पाया है।

IRCTC website has big upgrade tickets will be booked through AI | रेलवे करने वाला है बड़ा बदलाव, अब AI के जरिए बुक होंगी टिकटें, कंफर्म सीट मिलना होगा आसान

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsरेलवे ने कॉन्टैक्ट लेस टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए QR कोड सिस्टम को लागू करने की प्रक्रिया शुरू की है।इस AI बेस्ड सॉल्यूशन के जरिए यात्री स्टेशन और ट्रेनों में अपने टिकट को मोबाइल फोन के जरिए स्कैन करके सफर कर सकेंगे।

भारतीय रेल की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) में बड़ा बदलाव होने वाला है। इस बदलाव के बाद टिकट बुक करने वालों को नया अनुभव मिलेगा। यह बदलाव अगले महीने यानी अगस्त में देखने को मिलेगा। 

दरअसल यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट मिल सके इसलिए लिए रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव करने का फैसला लिया है।

कंफर्म टिकट की बढ़ेगी संभावना
अब आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुकिंग करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद टिकट बुक करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा और लोगों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। 

QR कोड का होगा इस्तेमाल
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लोग डिजिटल और कॉन्टैक्टलेस (बिना किसी दूसरे व्यक्ति या वस्तु को छुए) सुविधाओं का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं। रेलवे बोर्ड के मुताबिक, इस समय देश के 85 फीसद से ज्यादा यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं। 

रेलवे ने कॉन्टैक्ट लेस टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए QR कोड सिस्टम को लागू करने की प्रक्रिया शुरू की है। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सॉल्यूशन के जरिए यात्री स्टेशन और ट्रेनों में अपने टिकट को मोबाइल फोन के जरिए स्कैन करके सफर कर सकेंगे। भारतीय रेल ने इसकी शुरुआत मुंबई लोकल से की है।

नए टिकटिंग सिस्टम के जरिए टिकट बुक करने के बाद यात्रियों को एसएमएस के जरिए QR कोड का URL मिलेगा। यात्री को रेलवे स्टेशन में एंट्री करते समय इसी कोड का इस्तेमाल करके चेक-इन करना होगा।

Web Title: IRCTC website has big upgrade tickets will be booked through AI

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे