पंचहोल डिस्प्ले के साथ सबसे कम कीमत में लॉन्च हुआ Infinix S5 Lite, फोन में है तीन कैमरे

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 15, 2019 04:52 PM2019-11-15T16:52:56+5:302019-11-15T16:52:56+5:30

Infinix S5 Lite के लॉन्च से पहले ही कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी मिल चुकी थी। अब इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Infinix S5 Lite launched with triple camera and Hole-Punch Display: Know Price, Specification, offers | पंचहोल डिस्प्ले के साथ सबसे कम कीमत में लॉन्च हुआ Infinix S5 Lite, फोन में है तीन कैमरे

Infinix S5 Lite को लॉन्च कर दिया है

HighlightsInfinix S5 Lite के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हैफोन में पंचहोल वाला 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगाग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर खरीद सकेंगे

स्मार्टफोन कंपनी ने भारत में आज अपने सबसे खास स्मार्टफोन Infinix S5 Lite को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इस फोन से जुड़े कई टीजर जारी हुए थे, जिनमें कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी मिली थी। अब ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर खरीद सकेंगे।

तो आइए जानते हैं इंफिनिक्स एस5 लाइट की कीमत और फीचर्स के बारे में...

Infinix S5 Lite की कीमत

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 7,999 रुपये की कीमत में बाजार में उतारा है। इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, कलर की अगर बात करें तो इसे Flipkart पर तीन कलर में खरीदा जा सकेगा मिडनाइट ब्लैक, क्वेटजल श्यान (Quetzal Cyan) और वायलेट।

Infinix S5 Lite के स्पेसिफिकेशन 

इस फोन को पंचहोल वाला 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

कंपनी Infinix S5 Lite के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और लो लाइट सेंसर मौजूद है। साथ ही ग्राहक 16 मेगापिक्सल वाले एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फ्रंट कैमरा से बेहतरीन सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को एलईडी लाइट का सपोर्ट मिला है।

इंफिनिक्स ने इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4जी Volte और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को 4,000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा।

Web Title: Infinix S5 Lite launched with triple camera and Hole-Punch Display: Know Price, Specification, offers

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे