YouTube पर अनुचित कंटेट डालने में भारतीय यूजर्स सबसे आगे, रिपोर्ट में आया सामने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2019 12:35 PM2019-09-05T12:35:05+5:302019-09-05T12:35:05+5:30

दुनियाभर में यूजर्स ने 1.08 करोड़ अनुचित वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किए। भारत इस लिस्ट में सबसे आगे है।

Indian users Flagging inappropriate YouTube content more than any other country | YouTube पर अनुचित कंटेट डालने में भारतीय यूजर्स सबसे आगे, रिपोर्ट में आया सामने

Indian users Flagging inappropriate YouTube

Highlightsयूट्यूब पर अनुचित कंटेट पोस्ट करने के मामले में भारत इस सूची में सबसे आगे हैयूजर्स कई कारणों जैसे स्पैम, हिंसा, नफरत फैलाने वाली सामग्री या लैंगिक रूप से अनुचित कंटेंट के बारे में जानकारी देते हैं

यूट्यूब पर संदिग्ध रूप से सामुदायिक दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाली अनुचित या अनुपयुक्त सामग्री की जानकारी देने में भारत सबसे आगे हैं। भारत इस सूची में अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील और रूस से आगे है।

YouTube सामुदायिक दिशानिर्देश प्रवर्तक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल-जून, 2019 के दौरान वैश्विक स्तर पर प्रयोगकर्ताओं ने 1.08 करोड़ अनुपयुक्त वीडियो के बारे में जानकारी दी। भारत इस सूची में सबसे आगे रहा है। उसके बाद अमेरिका, ब्राजील, इंडोनेशिया, मेक्सिको और ब्रिटेन का स्थान है।

यूट्यूब ने कहा कि उसने नफरत फैलाने वाले एक लाख से अधिक वीडियो हटाए हैं
यूट्यूब ने कहा कि उसने नफरत फैलाने वाले एक लाख से अधिक वीडियो हटाए हैं

यह सूची प्रत्येक देश द्वारा अलग-अलग से अनुपयुक्त सामग्री के बारे में दी गई जानकारी के आधार पर बनाई गई है। हालांकि, इस बारे में विभिन्न देशों का अलग-अलग आंकड़ा नहीं दिया गया है। पिछले संस्करण जनवरी-मार्च, 2019 में भी भारत इस सूची में सबसे आगे था।

प्रयोगकर्ता कई कारणों मसलन स्पैम, हिंसा, नफरत फैलाने वाली सामग्री या लैंगिक रूप से अनुपयुक्त सामग्री के बारे में जानकारी देते हैं। यू ट्यूब ने बुधवार को ब्लॉगपोस्ट में कहा कि उसने अकेले नफरत फैलाने वाले एक लाख से अधिक वीडियो हटाए हैं। इसी वजह से 17,000 से अधिक चैनलों को बंद किया गया है। दूसरी तिमाही में कुल मिलाकर 50 करोड़ से अधिक टिप्पणियां हटाई गई हैं।

Web Title: Indian users Flagging inappropriate YouTube content more than any other country

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे