किसी समय इन भारतीय मोबाइल कंपनियों का था जलवा, आपने भी इनमें से किसी एक को जरूर किया होगा इस्तेमाल, दोबारा कर सकती हैं वापसी

By रजनीश | Published: June 19, 2020 07:58 PM2020-06-19T19:58:47+5:302020-06-19T20:00:13+5:30

एक समय था जब मोबाइल फोन का नाम आते ही जितनी कंपनियों के नाम लिए जाते थे उनमें से अधिकतर भारतीय कंपनियां थीं। धीरे-धीरे भारत के मोबाइल बाजार में चीनी कंपनियों का कब्जा होता गया।

indian smartphone companies micromax lava spice karbon trying to make a comeback in the market | किसी समय इन भारतीय मोबाइल कंपनियों का था जलवा, आपने भी इनमें से किसी एक को जरूर किया होगा इस्तेमाल, दोबारा कर सकती हैं वापसी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsस्मार्टफोन मार्केट में माइक्रोमैक्स एक चर्चित नाम है। इस कंपनी ने 2000 कदम रखा। इसका हेडऑफिस गुड़गांव, हरियाणा में है।माइक्रोमैक्स तो एक बार फिर वापसी की तैयारी में दिख रहा है। कंपनी के एक ट्वीट के मुताबिक जल्द ही माइक्रोमैक्स के 3 स्मार्टफोन बाजार में आ सकते हैं।

भारत के मोबाइल बाजार में किसी समय माइक्रोमैक्स, लावा, कार्बन, स्पाइस का नाम चलता था। लेकिन बीते लगभग 6-8 सालों में स्मार्टफोन का बाजार काफी तेजी से बदला। भारतीय मोबाइल बाजार में चाइनीज कंपनियों ने पैर जमाने शुरू किए और उनके कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाले फोन के आगे भारतीय कंपनियों के मोबाइल नहीं टिक पाए। 

अब भारत चीन के ताजा विवाद के बाद एक बार फिर चाइनीज सामानों के बहिष्कार की चर्चा तेज हुई है। ऐसे में लोग इंडियन प्रॉडक्ट की तरफ फिर तेजी से झुकाव दिखा रहे हैं। कंपनियों के पास भी वापसी करने का बेहतरीन मौका है। हम आपको ऐसे ही कुछ पुराने इंडियन फोन कंपनी के बारे में बता रहे हैं। संभव है कि आपने भी कभी न कभी इनमें से किसी इंडियन कंपनी का फोन इस्तेमाल किया हो..

माइक्रोमैक्स
स्मार्टफोन मार्केट में माइक्रोमैक्स एक चर्चित नाम है। इस कंपनी ने 2000 कदम रखा। इसका हेडऑफिस गुड़गांव, हरियाणा में है। माइक्रोमैक्स ने स्मार्टफोन, टैबलेट, फैबलेट और लैपटॉप तक बनाए। पिछले साल माइक्रोमैक्स ने अपना सबसे अंतिम स्मार्टफोन लॉन्च किया था। माइक्रोमैक्स ने तो फोन के डिजाइन को लेकर भी कई प्रयोग किए।

हालांकि माइक्रोमैक्स तो एक बार फिर वापसी की तैयारी में दिख रहा है। कंपनी के एक ट्वीट के मुताबिक जल्द ही माइक्रोमैक्स के 3 स्मार्टफोन बाजार में आ सकते हैं। ये फोन 10 हजार के बजट रेंज के भीतर के ही होंगे।

लावा
लावा ने फीचर फोन के साथ ही स्मार्टफोन में अपनी शुरुआत की। साल 2009 में भारत में लावा इंटरनेशनल स्मार्टफोन कंपनी की शुरुआत हुई थी। इसका हेडऑफिस उत्तर प्रदेश के नोएडा में है। लावा भारत के साथ ही थाईलैंड, नेपाल, बांग्लादेश और मैक्सिको जैसे कई देशों में भी स्मार्टफोन सप्लाई करता है। लावा भी जल्द ही एक नए स्मार्टफोन के साथ बाजार में दस्तक देने की तैयारी में है। हालांकि लावा की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

कार्बन
कार्बन मोबाइल की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। इसका हेडऑफिस नई दिल्ली में है। यह कंपनी भी बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका जैसे कई देशों के साथ बिजनस करती है। 

इंटेक्स
इंटेक्स कंपनी की शुरुआत 1996 में हुई। इसका हेडऑफिस नई दिल्ली में है। यह कंपनी स्मार्टफोन के साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट बनाती है। इनटेक्स अभी भी फीचर फोन बनाती है। 

स्पाइस
स्पाइस की शुरुआत भी साल 2000 में हुई। इसका हेडऑफिस भी उत्तर प्रदेश के नोएडा में है। स्पाइस ने फीचर फोन से अपनी शुरुआत की थी और इसने स्मार्टफोन्स भी बनाए। 

Web Title: indian smartphone companies micromax lava spice karbon trying to make a comeback in the market

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे