चीन के ऐप CamScanner की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं भारतीय Photostat ऐप, आसानी से कर सकेंगे PDF फाइल में कंवर्ट

By अनुराग आनंद | Published: August 12, 2020 03:29 PM2020-08-12T15:29:39+5:302020-08-12T16:24:14+5:30

प्ले स्टोर पर मौजूद फोटो स्टेट ऐप चीन के ऐप कैम स्कैनर का एक बेहतर विकल्प बनकर पिछले कुछ माह में उभरा है।

Indian Photostat app can be used in place of Chinese app CamScanner, can easily convert in PDF file | चीन के ऐप CamScanner की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं भारतीय Photostat ऐप, आसानी से कर सकेंगे PDF फाइल में कंवर्ट

फोटोस्टेट ऐप (फाइल फोटो)

Highlightsइस ऐप के माध्यम से आप किसी भी डॉक्यूमेंट्स या कागज का अपने फोन के कैमरा से फोटो लेकर उसे आसानी से पीडीएफ फाइल में कंवर्ट कर पाएंगे। फोटो स्टेट ऐप के माध्यम से आप अपने किसी भी फाइल को आसानी से साझा किया जा सकता है। भारतीय ऐप होने की वजह से किसी भी तरह के फाइल को कंवर्ट करते समय डेटा सुरक्षा को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।

नई दिल्ली: भारत सरकार ने चीन के 59 से अधिक ऐप को बैन कर दिया गया। नरेंद्र मोदी सरकार ने बताया कि भारतीय यूजर्स के डेटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। टिकटॉक समेत कई ऐसे ऐप को बैन किया गया जिसे करोड़ों लोग देश भर में इस्तेमाल कर रहे थे। 

एक ऐसा ही लोकप्रिय ऐप कैम स्कैनर भी था। देश भर में इस ऐप के माध्यम से फाइल को एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में बदलने आदि के लिए करोड़ों की संख्या में लोग इस्तेमाल कर रहे थे। इस ऐप के बैन होने के बाद भारतीय इंटरनेट यूजर्स इसी तरह के दूसरे ऐप की तालाश कर रहे थे। 

आपको बता दें कि प्ले स्टोर पर मौजूद फोटो स्टेट ऐप चीन के ऐप कैम स्कैनर का एक बेहतर विकल्प बनकर पिछले कुछ माह में उभरा है। इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी डॉक्यूमेंट्स या कागज का अपने फोन के कैमरा से फोटो लेकर उसे आसानी से पीडीएफ फाइल में कंवर्ट कर पाएंगे। 

यही नहीं इस ऐप के माध्यम से आप अपने किसी भी फाइल को अपने किसी दोस्त या ऑफिस के लोगों के साथ भी आसानी से शेयर कर पाएंगे। यह ऐप भारतीय है, ऐसे में डेटा सुरक्षा को लेकर भी ज्यादा परेशान होनी की जरूरत नहीं है। 

इस ऐप को आप हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह हिंदी भाषा में होने की वजह से किसी भी फाइल को कंवर्ट करने में आपको ज्यादा परेशानी नहीं होती है। 

इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि यूज करते समय आपको किसी तरह का ऐड नहीं दिखाया जाता है। ऐसे में आप किसी फाइल को कंवर्ट करते समय अपना काम बिना किसी व्यवधान के करते हैं। आपको फाइल पर किसी तरह के वॉटर मार्क के निशान भी नहीं होते हैं।

Web Title: Indian Photostat app can be used in place of Chinese app CamScanner, can easily convert in PDF file

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे