विदेशी सट्टेबाजी विज्ञापनों पर सख्त हुई सरकार, चिट्ठी लिखकर गूगल-यूट्यूब को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश

By आजाद खान | Published: December 7, 2022 02:01 PM2022-12-07T14:01:59+5:302022-12-07T14:47:55+5:30

सरकार के अनुसार, टीवी चैनलों और ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर विदेशी सट्टेबाजी कंपनियां जैसे फेयरप्ले, परीमैच और बेटवे के विज्ञापनों को बंद करने के बावजूद भी गगूल-यूट्यूब पर ऐसे विज्ञापन चल रहे है। ऐसे में सरकार ने ऐसे ही विज्ञापनों को बंद करने के लिए गूगल को चिट्ठी लिखी है।

indian govt strict on foreign betting advertisements asked Google-YouTube to take down Fairplay PariMatch Betway ads | विदेशी सट्टेबाजी विज्ञापनों पर सख्त हुई सरकार, चिट्ठी लिखकर गूगल-यूट्यूब को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsविदेशी सट्टेबाजी विज्ञापनों को लेकर सरकार ने सख्ती दिखाई है।ऐसे में सरकार ने गूगल को चिट्ठी लिखकर तत्काल प्रभाव से ऐसे विज्ञापनों को हटाने का निर्देश दिया है। इससे पहले टीवी चैनलों और ओटीटी पर ऐसे विज्ञापनों को बंद कराया गया था।

नई दिल्ली: सरकार ने गूगल से विदेशी सट्टेबाजी कंपनियों के सरोगेट विज्ञापन को नहीं दिखाने की बात कही है। यह जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक सोर्स से मिंट में छपी के एक खबर के द्वारा मिली है। 

खबर के अनुसार, सरकार द्वारा गूगल को पिछले हफ्ते एक चिट्ठी भेजी गई है जिसमें यह कहा गया है कि गगूल तत्काल सेवा से विदेशी सट्टेबाजी कंपनियों के विज्ञापनों को दिखाना बंद करें। सरकार के मुताबिक, ये विज्ञापन टीवी चैनलों और ओटीटी प्लेफॉर्म पर पहली ही बंद हो गए है लेकिन गगूल और यूट्यूब पर अभी भी चल रहे है। ऐसे में सरकार ने गूगल को इसे हटाने को कहा है। 

गूगल को क्या कहा गया है

आपको बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा भेजे गए चिट्ठी में यह कहा गया है कि गगूल विदेशी सट्टेबाजी कंपनियां जैसे फेयरप्ले, परीमैच, बेटवे के विज्ञापन को दिखाना तुरन्त बंद करें। चिट्ठी के अनुसार, गगूल को यह कहा गया है कि वह विदेशी सट्टेबाजी कंपनियां के नतीजों को सर्च रिजल्ट से दिखाना बंद करें। यही नहीं कंपनी को यह भी कहा गया है कि वह यूट्यूब के प्लेटफॉर्म पर भी 
डायरेक्ट या सरोगेट किसी भी तरीके के विज्ञापन को चलाने से बचे। 

रिपोर्ट के अनुसार, सरकार द्वारा 3 अक्टूबर को दिए गए अंतिम सलाह के बाद टीवी चैनलों और ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेयर्स ऐसे एड्स नहीं चला रहे है, लेकिन गगूल और यूट्यूब पर ये विज्ञापन चल रहे थे। ऐसे में सरकार ने इसे चिट्ठी लिखकर ऐसे विज्ञापन को बंद करने को कहा है। 

विदेशी सट्टेबाजी विज्ञापनों पर सख्त हुई है सरकार

आपको बता दें कि सरकार विदेशी सट्टेबाजी और उसके विज्ञापनों को लेकर काफी सख्त है। इसके लिए सूचना एवं प्रसारण (I&B) मंत्रालय ने एक एडवाइजरी भी जारी किया है। इससे पहले यह बात भी सामने आई थी कि सरकार स्किल गेम्स को रेगूलेट करने चाह रही है। यही नहीं सरकार सभी रियल-मनी गेम्स को भी रेगूलेट करने की प्लान में है। 
 

Web Title: indian govt strict on foreign betting advertisements asked Google-YouTube to take down Fairplay PariMatch Betway ads

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे