Jio यूजर्स फ्री में देखें लाइव भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच, ये है तरीका

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 9, 2019 16:23 IST2019-07-09T16:18:43+5:302019-07-09T16:23:37+5:30

जियो (Jio) यूजर्स के लिए एक खास ऑफर मौजूद है। अगर आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर हैं तो आप बिना पैसे खर्च किए वर्ल्ड कप के मैच मोबाइल फोन पर लाइव देख सकते हैं।

India vs New Zealand Live Cricket Streaming: Jio Cricket Season where and How to Watch live on Hotstar and Jio TV, Latest Technology News in Hindi | Jio यूजर्स फ्री में देखें लाइव भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच, ये है तरीका

India vs New Zealand Live Cricket Streaming

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में सेमीफाइनल मुकाबलों को दौर आज से शुरू हो चुका है। पहला सेमीफाइनल मैच आज यानी कि 9 जुलाई को खेला जा रहा है जो कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच है। वहीं, दूसरा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जुलाई को होगा। क्रिक्रेट प्रेमियों के लिए समस्या ये है कि घर के बाहर रहने के कारण वो मैच का लाइव अपडेट नहीं पाते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स फ्री में Live देखे सकते हैं ICC Cricket World Cup 2019 के मैच, फॉलो करने होंगे ये स्टेप

ऐसे में जियो (Jio) यूजर्स के लिए एक खास ऑफर मौजूद है। अगर आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर हैं तो आप बिना पैसे खर्च किए वर्ल्ड कप के मैच मोबाइल फोन पर लाइव देख सकते हैं। जियो यूजर्स, जियो टीवी ऐप या फिर Hotstar ऐप पर फ्री में मैचों का लाइव प्रसारण देख सकेगा। जियो ने इसके लिए Hotstar के साथ पार्टनरशिप की है।

Jio ने खास डाटा प्लान भी उतारा

कंपनी के पास जियो यूजर्स के लिए 251 रुपये का प्लान मौजूद है। इस प्लान को अनलिमिटेड क्रिकेट सीजन डेटा पैक नाम से पेश किया है। प्लान के तहत यूजर्स को 102 जीबी डेटा मिलेगा जो कि 51 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। इतना डेटा वर्ल्ड कप मैच 2019 देखने के लिए काफी है।

Jio Cricket Season where and how to watch Free Live ICC Cricket World Cup 2019 on Hotstar, JioTV | Jio यूजर्स फ्री में Live देखे सकते हैं ICC Cricket World Cup 2019 के मैच, फॉलो करने होंगे ये स्टेप

जियो यूजर्स Jio TV के जरिए हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट ब्रॉडकास्टिंग देख सकते हैं। हालांकि जियो के सभी यूजर्स हॉटस्टार पर Cricket World Cup देख सकते हैं। इसके लिए अलग से कोई रीचार्ज की जरुरत नहीं होगी।

कैसे देखेंगे फ्री में Cricket World Cup का लाइव मैच

- 2019 का वर्ल्ड कप मैच फ्री में देखने के लिए रिलायंस जियो ने अपने सभी यूजर्स को जियो टीवी पर लाइव मैच देखने का ऐक्सेस दे रखा है।

- HotStar ऐक्सेस करने के दौरान सभी जियो सब्सक्राइबर्स को अपने आप ही वर्ल्ड कप मैच लाइव देखने का मौका मिलेगा। ऐसे ही Jio TV यूजर्स को ऑटौमैटिकली हॉटस्टार पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

- वहीं, जियो टीवी के जरिए भी यूजर्स हॉटस्टार पर मैच देख सकते हैं।

English summary :
India vs New Zealand Live Cricket Streaming Free For Jio: There is a special offer for Jio users. If you are a Reliance Jio user then you can watch live World Cup matches without spending money on a mobile phone.


Web Title: India vs New Zealand Live Cricket Streaming: Jio Cricket Season where and How to Watch live on Hotstar and Jio TV, Latest Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे