NaMo App: नमो ऐप से पीएम मोदी संग लोगों की खिंचवाई हुई तस्वीरें खोजना व डाउनलोड करना हुआ बहुत आसान, जानें क्या है यह नया फीचर

By आजाद खान | Published: March 29, 2023 10:22 AM2023-03-29T10:22:55+5:302023-03-29T10:53:59+5:30

ऐप में इस फीचर को लाने वाले अधिकारियों का कहना है कि ऐप के इस फीचर को अभी और भी विकसित किया जा रहा है कि ताकि लोग केवल 30 दिन के ही नहीं बल्कि इससे पहले भी पीएम मोदी संग लिए गए फोटो को वे देख सके। यही नहीं सही लगने पर उसे वहीं डाउनलोड भी कर सकते है।

If any photo taken with PM Modi before then now it very easy to find download it namo app | NaMo App: नमो ऐप से पीएम मोदी संग लोगों की खिंचवाई हुई तस्वीरें खोजना व डाउनलोड करना हुआ बहुत आसान, जानें क्या है यह नया फीचर

फोटो सोर्स: https://www.narendramodi.in/downloadapp

Highlightsएआई की मदद से नमो ऐप में एक नया फीचर एड किया गया है। इस फीचर की मदद से कोई भी शख्स पीएम मोदी संग लिए गए अपने फोटो को खोज सकता है। यही नहीं वह उस फोटो को वहां से डाउनलोड भी कर सकता है।

नई दिल्ली: अगर कभी आप पीएम मोदी के साथ कोई तस्वीर खिंचाई है और वह आपके पास नहीं है या किसी कारण वह फोटो आपकी पहुंच से दूर है तो अब आपको इसे लेकर इतना सोचना नहीं होगा। दरअसल, नमो ऐप में एक नया फीचर 'फोटो बूथ' को जोड़ा गया है जिसके जरिए आप ये बहुत ही आसानी से पीएम मोदी के साथ खींची हुई तस्वीर का पता लगा सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है। 

इस फीचर को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के आधार पर विकसित किया गया है जो अभी 30 दिन के अंदर पीएम मोदी के साथ खिंचाई हुई फोटो को बाहर निकाल सकता है और उसे आप डाउलोड भी कर सकते है। इस पर काम कर रहे अधिकारियों को कहना है कि इस फीचर पर अभी भी काम चल रहा है और आगे जाकर इस फीचर को और भी विकसित किया जाएगा। 

क्या है यह नया फीचर

बताया जा रहा है कि हालफिलहाल में नमो ऐप पर एक नया फीचल लॉन्च किया गया है जिसमें हर कोई पीएम मोदी के साथ अपनी खिंचवाई हुई तस्वीर को देख सकता है और उसे डाउनलोड भी कर सकता है। इसके लिए एप में 'फोटो बूथ' फीचर को लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से इस तरह के फोटो निकालना अब आसान हो जाएगा।

इसे विकसित करने वाले अधिकारियों का कहना है कि यह फीचर केवल 30 दिन के भीतर ही खींची गई फोटो को दिखा सकता है। ऐसे में इस फीचर पर भी काम किया जा रहा है कि 30 दिन से आगे भी खींची गई फोटो को भी देखा जा सके और उसे बी डाउलोड किया जा सके। 

तकनीक को लेकर पीएम मोदी ने सांसदों को क्या कहा

इस पर बोलते हुए एक सांसद ने कहा है कि यह काफी अच्छा फीचर है जिसमें एक शख्स पीएम मोदी संग खिंचवाई हुई फोटो को आसान से देख व डाउलोड कर सकता है। उनके अनुसार, किसी नेता या सांसदों द्वारा पीएम मोदी संग कोई खिंचवाई हुई तस्वीरों का पता लगाना काफी आसान है लेकिन कोई शख्स ने प्रधानमंत्री के साथ फोटो ली है तो उसका कैसे पता चलेगा। इस जगह पर नमो ऐप आपकी मदद करेगा और आपकी फोटो को खोजकर देगा। 

पीएम मोदी भी तकनीक में काफी रुचि रखते है और यही कारण है कि उन्होंने एक बैठक में सांसदों और नेताओं को यह सीख दी है कि तकनीक में एक्सपर्ट होने की जरूरत नहीं है बल्कि लगातार सीखते हुए विकसित और अनुकूल होना सीखना चाहिए।
 

Web Title: If any photo taken with PM Modi before then now it very easy to find download it namo app

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे