Huawei Watch GT 2 का न्यू एडिशन भी लॉन्च, एमोलेड डिस्प्ले और हार्ट रेट मॉनिटर से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 9, 2019 10:57 AM2019-12-09T10:57:34+5:302019-12-09T10:57:34+5:30

Huawei Watch GT2 की खासियतों पर अगर नजर डालें तो हुआवे वॉच जीटी 2 दो हफ्तों की बैटरी लाइफ और स्ट्रेस मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स से लैस है। हुआवे की नई वॉच के दो डायल मॉडल हैं और यह एमोलेड डिस्प्ले से लैस है।

Huawei Watch GT 2 New Year Edition Launched with Kirin A1 chip: Price, sale details, and more | Huawei Watch GT 2 का न्यू एडिशन भी लॉन्च, एमोलेड डिस्प्ले और हार्ट रेट मॉनिटर से लैस

Huawei Watch GT 2 का न्यू एडिशन भी लॉन्च, एमोलेड डिस्प्ले और हार्ट रेट मॉनिटर से लैस

Highlightsहुआवे वॉच GT2 दो हफ्तों की बैटरी लाइफ और स्ट्रेस मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग जैसे फीचर्स से लैस हैHuawei Watch GT2 स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन के साथ ही दूसरे प्लैटफॉर्म से खरीदा जा सकता है

हुआवे ने हाल ही में भारत में अपने Watch GT2 को लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इस वॉच के नए एडिशन को लॉन्च किए जाने की खबर दी है। इसके अलावा कंपनी ने फ्रीबड्स 3 भी एक नए कलर वेरिएंट में लाएगी।

Freebus 3 अब हनी रेड कलर  में भी बाजार में बिक्री के लिए के लिए उपलब्ध होगा। Huawei Watch GT2 दो वर्जन 42mm और 46mm में उपलब्ध है। इस वॉच के न्यू इयर एडिशन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। हुआवे की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच कई हाईटेक फीचर से लैस है जो यूजर के स्टाइल को बढ़ाते हुए उनके स्वास्थ और फिटनेस को भी टैक करेगी।

खासियतों पर अगर नजर डालें तो हुआवे वॉच जीटी 2 दो हफ्तों की बैटरी लाइफ और स्ट्रेस मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स से लैस है। हुआवे की नई वॉच के दो डायल मॉडल हैं और यह एमोलेड डिस्प्ले से लैस है।

Huawei Watch GT2 की कीमत

हुआवे वॉच जीटी 2 में दो डायल दिए गए हैं, एक 42mm और दूसरा 46mm। हुआवे वॉच 46 एमएम स्पोर्ट (ब्लैक) की कीमत 15,990 रुपये, 46 एमएम लेदर स्पोर्ट की कीमत 17,990 रुपये और 46 एमएम टाइटेनियम ग्रे (मेटल) की कीमत 21,990 रुपये है। 42 एमएम ब्लैक वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये तय की गई है।

इस वॉच को आप 12 से 18 दिसबंर के बीच प्री-बुक कर सकेंगे। प्री-बु करने वाले ग्राहकों को कई शानदार बेनिफिट मिलेंगे जिसमें 6,999 रुपये की कीमत में आने वाला Huawei Freelace शामिल है। स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन के साथ ही अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के साथ ही क्रोमा और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

खास प्रोसेसर से लैस स्मार्टवॉच

प्रोसेसर के तौर पर इसमें Kirin A1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वॉच की दो हफ्ते की बैटरी लाइफ के पीछे इसी प्रोसेसर का हाथ है। किरिन A1 चिपसेट वॉच में अडवांस ब्लूटूथ प्रोसेसिंग यूनिट, दमदार ऑडियो प्रोसेसिंग यूनिट, अल्ट्रा-लो पावर कंजंप्शन ऐप्लिकेशन प्रोसेसर के साथ अलग से एक पावर मैनेजमेंट यूनिट दिया गया है। कंपनी ने दिल्ली में हुए लॉन्च इवेंट में कहा कि Huawei Watch GT2 इंटेलिजेंट हार्ट रेट मॉनिटर और कॉल नोटिफिकेशन फंक्शन के साथ लगातार दो हफ्ते का बैकअप देती है।

15 फिटनेस ट्रैकिंग मोड

फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इस वॉच में 15 स्पेशल मोड दिए गए हैं। इसमें 8 आउडोर स्पोर्ट्स जैसे रनिंग, वॉकिंग, क्लाइंबिंग, हाइकिंग ट्रेल रनिंग, साइकलिंग, ओपन वॉटर और ट्राइथलॉन शामिल हैं। इनडोर स्पोर्ट्स के लिए इसमें 7 मोड जैसे वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग पूल, फ्री ट्रेनिंग, इलिप्टिकल मशीन, रोइंग मशीन दिया गया है।

Web Title: Huawei Watch GT 2 New Year Edition Launched with Kirin A1 chip: Price, sale details, and more

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे