Huawei Mate 20 X 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 40 वॉट फास्ट चार्जिंग को करता है सपोर्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 18, 2019 11:30 AM2019-05-18T11:30:04+5:302019-05-18T11:30:04+5:30

यह फोन अपने 4G वेरिएंट की तरह ही है। नया वेरिएंट 5G को सपो4ट करता है। इसकी बैटरी 40W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Huawei Mate 20 X 5G Launched Smaller Battery and 40W Fast Charging | Huawei Mate 20 X 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 40 वॉट फास्ट चार्जिंग को करता है सपोर्ट

Huawei Mate 20 X 5G Launched

Highlights40 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है Huawei Mate 20 X 5GHuawei Mate 20 X 5G में किरिन 980 प्रोसेसर हैहुवावे मेट 20 एक्स 5जी में है तीन रियर कैमरे

चीनी कंपनी हुआवेई ने Huawei Mate 20 X का 5G वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को यूके के बाजार में उतारा गया है। बता दें कि यह फोन अपने 4G वेरिएंट की तरह ही है। नया वेरिएंट 5G को सपो4ट करता है। इसकी बैटरी 40W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

इसके साथ ही हुआवे मेट एक्स फोल्डेबल फोन को यूके के बाजार में जल्दी ही उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल भारत में इन फोन्स के उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Huawei Mate 20 X 5G
Huawei Mate 20 X 5G

Huawei Mate 20 X 5G कीमत और उपलब्धता

यूनाइटेड किंगडम में हुआवे मेट 20 एक्स 5जी की कीमत 999 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड ( लगभग 89,500 रुपये) है। फोन को जून तक उपलब्ध कराया जाएगा। इसे खास ऑपरेटर्स Vodafone, Three, EE और O2 के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। Three और O2 दोनों कंपनियों ने ही इस फोन की उपलब्धता की जानकारी दी है।

इसके अलावा Huawei Mate 20 X 5G को यूके में SKY, MPD और A1 जैसे रिटेलर्स के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Huawei Mate 20 X 5G
Huawei Mate 20 X 5G

Huawei Mate 20 X 5G के फीचर्स

यह फोन 5G सपोर्ट करता है। यह फोन Balong 5000 मॉडम के साथ आत है। इसमें 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 40W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 7.2 इंच का OLED फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2240 है। यह फोन किरीन 980 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है।

Huawei Mate 20 X 5G
Huawei Mate 20 X 5G

फोटोग्राफी के लिए फोन में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं, तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है। इसके अलावा 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन IP53 वॉटर औक डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है।

Web Title: Huawei Mate 20 X 5G Launched Smaller Battery and 40W Fast Charging

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे