लॉन्च हुआ धांसू 5G स्मार्टफोन हुवावे Enjoy Z, मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स

By रजनीश | Published: May 25, 2020 12:45 PM2020-05-25T12:45:01+5:302020-05-25T12:45:01+5:30

4जी टेक्नॉलॉजी से इंटरनेट की स्पीड में काफी तेजी देखने को मिली है लेकिन कहा जा रहा है कि 5जी की स्पीड काफी तेज होने वाली है। भारत में भी इस टेक्नॉलॉजी पर चर्चा तेज है..

Huawei Enjoy Z 5G With MediaTek Dimensity 800 5G Processor Launched In Affordable 5G Segment | लॉन्च हुआ धांसू 5G स्मार्टफोन हुवावे Enjoy Z, मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsएन्जॉय जेड 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ एलसीडी स्क्रीन है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉएड 10 पर चलता है। इसमें हुवावे का EMIUI 10.1 दिया गया है। फोन में ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट की जगह साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन एन्जॉय जेड 5जी लॉन्च कर दिया है। HUAWEI Enjoy Z 5G फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। फिहलाल यह फोन चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसके लॉन्च होने के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है। 

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ एलसीडी स्क्रीन है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 प्रोसेसर दिया गया है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.2 प्रतिशत है। 

यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में वॉटरड्रॉप डिजाइन वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। 

यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉएड 10 पर चलता है। इसमें हुवावे का EMIUI 10.1 दिया गया है। फोन में ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट की जगह साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी ने नए हुवावे एंज्वाय जेड 5जी हैंडसेट को मिडनाइट ब्लैक, स्काई ब्लू और पिंक कलर में लॉन्च किया है। 

पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 5जी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 55, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,090 रुपये) है वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 20,220 रुपये) है। इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट भी है जिसकी कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 23,410 रुपये) है। 

Web Title: Huawei Enjoy Z 5G With MediaTek Dimensity 800 5G Processor Launched In Affordable 5G Segment

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे