अमेरिकी बैन के बाद भी Huawei के स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android Q का अपडेट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 28, 2019 03:54 PM2019-06-28T15:54:36+5:302019-06-28T15:54:36+5:30

अमेरिका सरकार ने गूगल समेत सभी अमेरिकी कंपनियों को हुआवे को सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर की आपूर्ति बंद करने को कहा है। इसके बाद गूगल के स्वामित्व वाले एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म ने कहा कि वह अमेरिकी सरकार के प्रतिबंधों का पालन करेगी।

Huawei and Honor Smartphone to get Android Q Update after America ban  | अमेरिकी बैन के बाद भी Huawei के स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android Q का अपडेट

Huawei and Honor Smartphone to get Android Q Update

चीन की कंपनी हुआवे (Huawei) पर अमेरिका के प्रतिबंधों के बाद भी उसकी स्मार्टफोन इकाई ऑनर के सभी प्रोडक्ट्स को एंड्रॉयड क्यू (Android Q) समेत गूगल के सारे एंड्रॉयड अपडेट मिलते रहेंगे।

ऑनर इंडिया ने बयान में कहा, "ऑनर के सभी स्मार्टफोन और टैबलेट को सिक्योरिटी पैचेज तथा एंड्रायड अपडेट मिलते रहेंगे।"

अमेरिका सरकार ने गूगल समेत सभी अमेरिकी कंपनियों को हुआवे को सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर की आपूर्ति बंद करने को कहा है। इसके बाद गूगल के स्वामित्व वाले एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म ने कहा कि वह अमेरिकी सरकार के प्रतिबंधों का पालन करेगी।

ऑनर ने कहा कि ऐसे यूजर्स जो पहले ही उसके प्रोडक्ट खरीद चुके हैं या हाल-फिलहाल में खरीदने वाले हैं, पहले की तरह विभिन्न ऐप का लाभ उठाते रहेंगे। उसने कहा, "सभी उपकरण हमारी विनिर्माता वारंटी के दायरे में रहेंगे तथा उसके अनुसार पूरी सेवा पाते रहेंगे। ऑनर 20 सीरीज समेत हमारे सभी लोकप्रिय उत्पादों को एंड्रायड क्यू अपडेट मिलेंगे।"

कंपनी ने अपने हुआवे (Huawei) के उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट भी जारी कर दी है जिन्हें एंड्रॉयड क्यू का अपडेट दिया जाएगा। बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने अपने देश में हुआवे कंपनी पर रोक लगा दी है जिसके बाद कंपनी के स्मार्टफोन्स को नए अपडेट नहीं दिए जाने की बात कही गई है।

Web Title: Huawei and Honor Smartphone to get Android Q Update after America ban 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे