HP ने भारत में लॉन्च किया सिंगल चार्ज में 24 घंटे बैकअप देने वाला ये खास लैपटॉप

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 13, 2019 10:40 AM2019-11-13T10:40:19+5:302019-11-13T10:49:46+5:30

Elite Dragonfy लैपटॉप में गीगाबाइट-क्लास नेटवर्क कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। HP के इस लैपटॉप में कई तरह के प्राइवेसी फीचर्स तो मिलते ही हैं, इसके साथ ही ये लैपटॉप 1 किलो वजन से भी कम है। ये फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है जो 30 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज करता है।

HP Launched Elite Dragonfly 2-in-1 Laptop With Intel Core vPro Processor, 4G supports in India, latest Technology News in Hindi | HP ने भारत में लॉन्च किया सिंगल चार्ज में 24 घंटे बैकअप देने वाला ये खास लैपटॉप

HP ने भारत में लॉन्च किया पतले बेजल वाला इलाइट ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप

HighlightsElite Dragonfy नोटबुक टच इनपुट्स के साथ HP के रीचार्जेबल ऐक्टिव पेन G3 को भी सपोर्ट करता हैलैपटॉप की बैटरी आपको 24 घंटे का बैटरी बैकअप देती हैये फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है जो 30 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज करता है

भारत में अपने लैपटॉप में विस्तार करते हुए HP ने अपना नया Elite Dragonfy लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इस प्रीमियम कन्वर्टेबल नोटबुक में 13 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, क्वॉड कोर 8th जेनरेशन इंटेल कोर आई5 या आई7 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यह लैपटॉप 24 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।

इलाइट ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप में गीगाबाइट-क्लास नेटवर्क कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। HP के इस लैपटॉप में कई तरह के प्राइवेसी फीचर्स तो मिलते ही हैं, इसके साथ ही ये लैपटॉप 1 किलो वजन से भी कम है। इस लैपटॉप में बैकलाइट कीबोर्ड को शामिल किया गया है। इसके 13 इंच डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,000nits है।

मिलेंगे 4 वर्किंग मोड

पतले बेजल वाले एचपी इलाइट ड्रैगनफ्लाई (HP Elite Dragonfy) लैपटॉप का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो भी करीब 87 प्रतिशत है। ये लैपटॉप 4 वर्किंग मोड में काम करता है, जिनमें लैपटॉप, टैबलेट, टेन्ट और मीडिया शामिल हैं। इसमें यूजर्स को 3 डिस्प्ले ऑप्शंस में से किसी एक को सेलेक्ट करने का विकल्प मिलता है, ये ऑप्शंस Privacy, HDR और Low Power हैं।

एचपी इलाइट ड्रैगनफ्लाई (HP Elite Dragonfy) लैपटॉप के फीचर्स

इस लैपटॉप में 13.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये 4K डिस्प्ले रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। लैपटॉप में 16जीबी रैम और 2टीबी स्टोरेज मिलेगा। लैपटॉप की बैटरी आपको 24 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसके अलावा ये फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है जो 30 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज करता है।

यह नोटबुक टच इनपुट्स के साथ HP के रीचार्जेबल ऐक्टिव पेन G3 को भी सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप में वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी, 4x4 LTE एंटीना और प्री-इन्स्टॉल पर्सनल वैलबिइंग सॉफ्टवेयर दिया है।

English summary :
HP has launched its new Elite Dragonfly laptop while expanding its laptops in India. This premium convertible notebook has a 13-inch touch screen display, quad core 8th generation Intel Core i5 or i7 processor. Apart from this, this laptop provides 24-hour battery backup.


Web Title: HP Launched Elite Dragonfly 2-in-1 Laptop With Intel Core vPro Processor, 4G supports in India, latest Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे