Facebook में अनचाहे टैग्स से हैं परेशान तो यह तरीका आएगा काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 17, 2019 05:30 PM2019-05-17T17:30:09+5:302019-05-17T17:30:27+5:30

Facebook में आपकी वॉल दूसरो के इमेज और पोस्ट से भर जाते हैं। ऐसे में आप फेसबुक सेटिंग में कुछ बदलाव कर खुद टैग होने से रोक सकते हैं। हम अपनी खबर में आपको फेसबुक के इसी सेटिंग की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

How to stop Unwanted tagging of Facebook Photos: Know Step by Step | Facebook में अनचाहे टैग्स से हैं परेशान तो यह तरीका आएगा काम

How to stop Unwanted tagging of Facebook Photos

सोशल मीडिया का नाम सुनते ही सबसे पहले फेसबुक का नाम ध्यान में आता है। Facebook के जरिए कई लोग हमसे जुड़े होते हैं। फेसबुक में कुछ लोगों को हर फोटो या पोस्ट में दूसरों को टैग करने की आदत होती है। इसकी वजह से आपको बार-बार नोटिफिकेशन आते हैं।

इसके अलावा, फेसबुक में आपकी वॉल दूसरो के इमेज और पोस्ट से भर जाते हैं। ऐसे में आप फेसबुक सेटिंग में कुछ बदलाव कर खुद टैग होने से रोक सकते हैं। हम अपनी खबर में आपको फेसबुक के इसी सेटिंग की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

facebook
facebook

जानिए पूरा प्रोसेस-

स्टेप 1- Facebook में खुद को टैग होने से रोकने के लिए सबसे पहले फेसबुक पर अपने अकाउंट से लॉगिन करें।

स्टेप 2- अकाउंट से लॉगइन करने के बाद अपनी प्रोफाइल में दायीं ओर दिए डाउन एरो पर क्लिक कर सेटिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

स्टेप 3- इसके बाद सेटिंग में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमें जनरल, सिक्योरिटी और लॉगइन, प्राइवेसी और Timeline & Taging के अलावा कई विकल्प मौजूद होंगे। इन सभी ऑप्शन में से आपको टाइमलाइन और टैगिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

facebook-tags
facebook-tags

स्टेप 4- Timeline & Taging ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको तीन और विकल्प नजर आएंगे। अब आपको तीसरा विकल्प How can I manage tags people add and tagging suggestions? में जाना होगा।

स्टेप 5- अब इसमें दिए गए सबसे पहले ऑप्शन Review tags people add to your own posts before the tags appear on Facebook? पर क्लिक कर इसे ऑन कर दें।

इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद जब भी आपका कोई दोस्त आपको किसी पोस्ट या फोटो में टैग करेगा, तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा। अब अगर आप चाहें तो उस पोस्ट को अपनी टाइमलाइन पर अलाउ (Allow) या डिलीट कर सकते हैं।

Web Title: How to stop Unwanted tagging of Facebook Photos: Know Step by Step

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे