देखकर भी नहीं खोल सकता कोई आपके फोन का पासवर्ड, बड़े काम आएगी ये ट्रिक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 1, 2019 07:06 AM2019-12-01T07:06:41+5:302019-12-01T07:06:41+5:30

स्मार्टफोन यूजर्स की डेटा चोरी संबंधित चिंता भी बढ़ गई हैं। यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने फोन के डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।

How to Set Auto Changing PIN Lock on your Android Smartphone via DroidLock dynamic lock screen apk, dynamic lock screen,droid lock app | देखकर भी नहीं खोल सकता कोई आपके फोन का पासवर्ड, बड़े काम आएगी ये ट्रिक

पासवर्ड देखकर भी नहीं खोल पाएगा कोई आपका स्मार्टफोन

Highlightsस्मार्टफोन यूजर्स के लिए ड्रॉइडलॉक (Droidlock) ऐप बहुत अच्छा हैइस ऐप के जरिए आप अपने फोन को डेट ऑफ बर्थ, टाइम, बैटरी परससेंट के अलावा कई दूसरी तरह से लॉक कर सकते हैं

आज के समय में हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और इसी के साथ स्मार्टफोन यूजर्स की डेटा चोरी संबंधित चिंता भी बढ़ गई हैं। यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने फोन के डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।

दरअसल इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा जो आपको इसमें मदद करेगी। इस ऐप का नाम है ड्रॉइडलॉक.....

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ड्रॉइडलॉक (Droidlock) ऐप बहुत अच्छा है। इस ऐप में फोन की सुरक्षा के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं। इस ऐप के जरिए आप अपने फोन को डेट ऑफ बर्थ, टाइम, बैटरी परससेंट के अलावा कई दूसरी तरह से लॉक कर सकते हैं।

जब आप फोन लॉक करने के लिए टाइम सिलेक्ट करेंगे उस समय आपकी फोन की स्क्रीन पर नजर आने वाला टाइम ही फोन का पासवर्ड होगा। इसी तरह ऐप में बैटरी लॉक फीचर भी है जिसमें आपके फोन की बची हुई बैटरी के प्रतिशत के हिसाब से पासवर्ड बनाया जा सकता है।

ड्रॉइडलॉक इस तरह से काम करता है

1. ड्रॉइडलॉक (Droidlock) ऐप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें। इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर ऐप से संबंधित डिस्क्लेमर लिखा आएगा उसे स्किप करें।

2. यहां पर एक मास्टर पिन सेट करें। इसके बाद एक सवाल का जवाब देने के बाद ई-मेल आईडी  एंटर करें। अगर आप किसी वजह से पासवर्ड भूल जाते हैं तो उस सवाल की मदद से उसे रिकवर किया जा सकता हैं।

3. ऐप की ओर से मांगी गई परमिशन को दें। आपके सामने ऐप का नया इंटरफेस आएगा। यहां पर ऊपर दाएं तरह दिए बटन को ऑन करें।

4. उसके बाद आपको टाइम, डेट, बैटरी लिखा दिखेगा। यहां पर आप किसी भी कैटेगरी के पासवर्ड को सेलेक्ट कर सकते हैं।

ऐसे बनाएं अपने स्मार्ट फोन में बैटरी के जरिए पासवर्ड

6. अगर आप ड्रॉइडलॉक ऐप के जरिए, बैटरी लॉक पासवर्ड सेट करना चाहते हैं तो बैटरी वाली कैटेगरी के लॉक को ऑन करें।

7. फिर उसके बाद आपके फोन में जितनी प्रतिशत बैटरी है, उसको दो बार डालें। मान लिजिए, आपके फोन में 40 प्रतिशत बैटरी है तो इसको दो बार 4040 लिखकर इसे अपने फोन का पासवर्ड बनाएं इसके बाद यह आपका पासवर्ड बन जाएगा।

Web Title: How to Set Auto Changing PIN Lock on your Android Smartphone via DroidLock dynamic lock screen apk, dynamic lock screen,droid lock app

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे