अब ATM से रिचार्ज करें अपना जियो का नंबर, ये है सबसे आसान तरीका

By रजनीश | Published: March 31, 2020 10:07 AM2020-03-31T10:07:18+5:302020-03-31T10:07:18+5:30

ट्राई ने रविवार को सभी कंपनियों से कहा, सार्वजनिक बंद के दौरान प्रीपेड ग्राहकों को निर्बाध सेवाएं मिल सकें। इसके लिए आपको उनकी वैधता बढ़ाने समेत अन्य जरूरी कदम उठाने की जरूरत है।

how to recharge your reliance jio number using an atm | अब ATM से रिचार्ज करें अपना जियो का नंबर, ये है सबसे आसान तरीका

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsरिलायंस जियो को रिचार्ज करने की सुविधा कुछ बैंकों के एटीएम से ही संभव है।सरकार ने बीएसएनएल यूजर्स के नंबर की वैधता बढ़ाने का निर्देश दिया है साथ ग्राहकों के खाते में प्रतिदिन के हिसाब से 10 रुपये इंसेंटिव दिए जाने की बात भी कही है।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सिर्फ जरूरी चीजों से जुड़ी दुकानों को ही खोलने का आदेश दिया गया है। हालांकि मोबाइल नेटवर्क सेवा को जरूरी चीजों की कैटेगरी में रखा गया है लेकिन ऑफलाइन रिचार्ज की दुकानें भी बंद हैं। ऐसे में रिलायंस जियो ने एटीएम के जरिए जियो नंबर रिचार्ज करने की सुविधा का ऐलान किया है। 

ऑनलाइन रिचार्ज के इस दौर में अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे यूजर्स हैं जो दुकानों पर जाकर मोबाइल नंबर रिचार्ज कराते हैं। ऐसे में रिलायंस जियो एटीएम के जरिए रिचार्ज करने की यह सुविधा लेकर आई है। हालांकि टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथारिटी (ट्राई) ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को लोगों की वैलीडिटी बढ़ाने का निर्देश दिया है।

बात करें रिलयांस जियो कि तो इसको रिचार्ज करने की सुविधा कुछ ही बैंकों के एटीएम के जरिए रिचार्ज कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने 9 बैकों के साथ टाइ-अप किया है। 

इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, सिटी बैंक, डीसीबी बैंक, एयूएफ बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक शामिल हैं।  
अब यदि इनमें से किसी भी बैंक का एटीएम आपके पास है तो हम आपको बताते हैं कि आपको अपना जियो नंबर रिचार्ज कैसे करना है...

स्टेप 1
एटीएम में अपना कार्ड डालें। एटीएम की स्क्रीन पर दिख रही स्क्रीन में आपको रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा। उसे सेलेक्ट करें।

स्टेप 2
स्टेप 2 में आपको अपना जियो का मोबाइल नंबर डालना है। ध्यान रखें यहां वही नंबर डालना है जिसे आप रिचार्ज करना चाहते हैं। 

स्टेप3
अब अपना एटीएम पिन कोड डालें।

स्टेप 4
अब आपको जितने रुपए का रिचार्ज करना है वह अमाउंट डालें। ध्यान रखें वहां आपको प्लान नहीं दिखाया जाएगा, एटीएम की स्क्रीन में आपको सिर्फ अमाउंट डालना होगा। इसलिए बेहतर रहेगा कि आप पहले से यह पता करके रखें कि आपको जो प्लान खुद के लिए लेना है उसकी कीमत कितनी होगी। 

स्टेप 5
सही अमाउंट डालने के बाद रिचार्ज कंफर्म करने के लिए एंटर बटन दबाएं। इसके बाद आपका जियो नंबर रिचार्ज हो जाएगा। नंबर रिचार्ज होने और आपके बैलेंस कटने की जानकारी एसएमएस के जरिए प्राप्त हो जाएगी।

Web Title: how to recharge your reliance jio number using an atm

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे