किसी ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर कर दिया डिलीट, तो ये है पढ़ने की बहुत ही आसान ट्रिक

By रजनीश | Published: June 21, 2020 12:19 PM2020-06-21T12:19:37+5:302020-06-21T12:19:37+5:30

व्हाट्सएप ने कई अपडेट के जरिए यूजर्स को कई सारे फीचर्स दिए हैं। इन्हीं अपडेट के जरिए यूजर्स को वीडियो कॉलिंग, मैसेज डिलीट करने के फीचर्स मिले हैं। लेकिन कई बार किसी मैसेज के डिलीज हो जाने के बाद आप उसको वापस पाना चाहें तो फिलहाल व्हाट्सएप के जरिए यह संभव नहीं है।

How to read deleted messages on WhatsApp | किसी ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर कर दिया डिलीट, तो ये है पढ़ने की बहुत ही आसान ट्रिक

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsडिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए आपको अपने एंड्राएड स्मार्टफोन में गूगल प्ले-स्टोर से WhatsRemoved+ एप डाउनलोड करना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि WhatsRemoved+ में आपको विज्ञापन देखने के लिए मिलेंगे। बिना एडवरटीजमेंट (विज्ञापन) के इस एप का इस्तेमाल करने के लिए 10 रुपये चार्ज देना होगा।

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप समय-समय पर नए अपडेट देता रहता है। इसके जरिए लोगों को नए फीचर्स भी देखने को मिलते रहते हैं। व्हाट्सएप ने कुछ साल पहले ही मैसेज डिलीट करने का फीचर दिया था। इसके बाद यूजर्स को ये विकल्प भी दिया गया कि वह भेजे गए मैसेज को एक घंटे के भीतर सभी के लिए डिलीट कर सकता है। मतलब ऐसे मैसेज दोनों सेंडर और रिसीवर के फोन से डिलीट हो जाएंगे। 

कई लोग इस फीचर का गलत फायदा भी उठाते हैं और जरूरी मैसेज भी डिलीट कर देते हैं। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताते हैं जिसकी मदद से आप उन मैसेज को भी पढ़ सकेंगे जिन्हें भेजने वाले ने डिलीट कर दिया है।

डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए आपको अपने एंड्राएड स्मार्टफोन में गूगल प्ले-स्टोर से WhatsRemoved+ एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एप की सेटिंग पूरी करें और जरूरी परमिशन दें। 

परमिशन देने के बाद दोबारा एप में जाएं। इसके बाद उस एप को सेलेक्ट करें जिसके नोटिफिकेशन को सेव करना चाहते हैं। जैसे यदि आप व्हाट्सएप का नोटिफिकेशन सेव करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप को सेलेक्ट कर लें। इसके बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर टैप करें।

नई स्क्रीन पर YES पर टैप करें और सेव फाइल के लिए परमिशन दें। इसके बाद व्हाट्सएप के सारे डिलीट हुए मैसेज इसी एप में देख पाएंगे। 

इस बात का ध्यान रखें कि WhatsRemoved+ में आपको विज्ञापन देखने के लिए मिलेंगे। बिना एडवरटीजमेंट (विज्ञापन) के इस एप का इस्तेमाल करने के लिए 10 रुपये चार्ज देना होगा। इसके बाद आपको विज्ञापन नहीं दिखेंगे। 

इस एप को इस्तेमाल करने के दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि यह थर्ड पार्टी एप है। यह एप फिलहाल एपल के आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। आईफोन यूजर्स को इस एप के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। 

Web Title: How to read deleted messages on WhatsApp

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे