Jio GigaFiber की लैंडलाइन सर्विस का करना चाहते हैं इस्तेमाल, तो ये है तरीका

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 24, 2019 12:14 PM2019-08-24T12:14:09+5:302019-08-24T12:17:13+5:30

रिलायंस जियो के फिक्स्ड लैंडलाइन सर्विस को आप अपने मोबाइल से एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए हम आपको पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं....

How to activate Jio Fiber Fixed landline service, process to use, registration process, offers Plan and speed complete information in hindi | Jio GigaFiber की लैंडलाइन सर्विस का करना चाहते हैं इस्तेमाल, तो ये है तरीका

How to activate Jio Fiber Fixed landline service

Highlightsजियोकॉल ऐप के जरिए फिक्स्ड वॉयस कॉलजियोकॉल ऐप गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्धJioCall आपके फिक्स्डलाइन कनेक्शन को स्मार्ट बनाता है

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने Jio GigaFiber की घोषणा की है। कंपनी अपने इस सर्विस में फ्री 4K LED TV और सेट-टॉप बॉक्स देने वाली है। इसके अलावा कंपनी जियो फाइबर के ब्रॉडबैंड यूजर्स फिक्स्ड लैंडलाइन का भी फायदा उठा सकते हैं। नया कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को भी Jio Fiber के साथ फिक्ड लैंडलाइन कनेक्शन दिया जा रहा है।

कंपनी ने ग्राहकों के लिए हाल ही में लैंडलाइन सेवाओं की शुरुआत कर दी है। आइए जानते हैं कैसे आप जियो लैंडलाइन को इस्तेमाल कर सकते हैं? साथ ही क्या है इसके प्लान....

Jio Fixed Landline कैसे करें इस्तेमाल

ग्राहक अपने मौजूदा लैंडलाइन हैंडसेट्स को राउटर से कनेक्ट कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो फाइबर पर ये सर्विस पूरी तरह से फ्री होगी। 5 सितंबर से सर्विस को बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। कंपनी इस सर्विस को फिलहाल 5 लाख घरों में GigaFiber का ट्रायल कर रही है।

Jio Fixed Landline कैसे करें एक्टिव

जियो फाइबर के पुराने यूजर्स को माय जियो ऐप के जरिए फिक्स्ड लैंडलाइन नंबर को एक्टिव करना होगा। इसके लिए MyJio App पर जाएं। यहां ब्रॉडबैंड कनेक्शन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। यहां रीचार्ज पर टैप करें। अब आपको एक पॉप-अप विंडो में ऐप की ओर बताया जाएगा कि आपके लिए Jio कॉलिंग सर्विस उपलब्ध है। अब इसे एक्टिव करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

यहां इसके लिए आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। ओटीपी एंटर करते ही जियोफिक्स्ड वॉयस का रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको SMS के जरिए अपना फिक्स्ड लैंडलाइन नंबर मिल जाएगा।

jio
jio

माय जियो ऐप के रजिस्ट्रेशन पेज पर भी फिक्स्ड लैंडलाइन आता है। अब आप अपने Jio Fiber डिवाइस के पिछले हिस्से पर दिए गए फिक्स्ड फोन लाइन पोर्ट से तार जोड़कर वॉयस कॉलिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

500 रुपये में होगी अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग

जियो गीगाफाइबर सबस्क्राइबर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ शानदार कॉलिंग बेनिफिट भी मिलेगा। कंपनी ने आज बताया कि गीगाफाइबर यूजर्स को वॉयस या डेटा में से किसी एक का ही पेमेंट करना होगा। फिक्ड लाइन पर कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग देगी।

jio-gigafiber-service

क्या है Fixed Landline फोन

फिक्स्ड लैंडलाइन का मतलब है कि आप लैंडलाइन फोन से कॉल कर पाएंगे। लेकिन जियो ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए स्मार्टफोन से ही फिक्स्ड लैंडलाइन नंबर के जरिए कॉल करने की सुविधा दी है। ऐसा Jio 4G Voice ऐप के जरिए संभव होता है, जिसे अब कंपनी ने JioCall का नाम दे दिया है।

जियो फाइबर के साथ आप अपने फिक्स्ड लाइन नंबर से वॉयस कॉल के साथ वीडियो कॉल भी कर पाएंगे। प्लान की कीमत 700 रुपये से 10,000 रुपये के बीच होने की बात बताई गई है।

Web Title: How to activate Jio Fiber Fixed landline service, process to use, registration process, offers Plan and speed complete information in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे