Honor Band 5 भारत में लॉन्च, 14 दिन का देगा बैटरी बैकअप

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 9, 2019 12:06 PM2019-08-09T12:06:51+5:302019-08-09T12:06:51+5:30

Honor Band 5: भारत में लॉन्च करने से पहले इस बैंड को सबसे पहले चीनी बाजार में उतारा गया था। भारत में इस बैंड को मिडनाइट नेवी, कोरल पिंक और मिट्योराइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

Honor Band 5 Launched in India with Heart Rate Monitor and AMOLED display: Know Price and specs detail, Latest Tech news in hindi | Honor Band 5 भारत में लॉन्च, 14 दिन का देगा बैटरी बैकअप

Honor Band 5 Launched in India

Highlightsहॉनर बैंड 5 में कलर एमोलेड डिस्प्ले हैहॉनर बैंड 5 की बिक्री होगी फ्लिपकार्ट परHonor Band 5 में हार्ट रेट मॉनीटर है

Honor Band 5: चीनी कंपनी हुआवे के सब ब्रैंड Honor ने अपने नए स्मार्ट बैंड Honor Band 5 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बैंड को भारतीय बाजार में किफायती कीमत पर उतारा है। खासियतों की अगर बात करें तो नए फिटनेस बैंड में एमोलेड फुल-कलर डिस्प्ले, स्टाइलिश वॉच फेस और रियल टाइम हार्ट रेट मॉनीटर के साथ आता है।

बता दें कि भारत में लॉन्च करने से पहले इस बैंड को सबसे पहले चीनी बाजार में उतारा गया था। भारत में इस बैंड को मिडनाइट नेवी, कोरल पिंक और मिट्योराइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

Honor Band 5
Honor Band 5

Honor Band 5 की कीमत और उपलब्धता

भारतीय बाजार में ऑनर बैंड 5 की कीमत 2,599 रुपये रखी गई है। Honor Band 5 की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है।

Honor Band 5 के फीचर्स

इस बैंड में 0.95 इंच का AMOLED फुल कलर डिस्प्ले दिया गया है। टचस्क्रीन फीचर के साथ आने वाला यह बैंड 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। डिस्प्ले की पिक्सेल डेंसिटी 282ppi है। बैंड में फुल कलर डिस्प्ले के साथ स्टाइलिश वॉच फेस, स्विम स्ट्रोक रेकग्निशन और स्मार्ट स्लीप ट्रैकर जैसे खास फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रिमोट कैमरा, स्मार्ट रिमाइंडर्स, फाइंड योर फोन जैसे कई एडवांस फीचर भी हैं।

Honor Band 5
Honor Band 5

ऑनर बैंड 5 को हुआवे हेल्थ ऐप के साथ पेयर किया जा सकता है। ऐसा ब्लूटूथ के ज़रिए संभव होगा। फिटनेस से संबंधित कई फीचर्स के अलावा यह स्मार्ट बैंड आपके फोन की जानकारियों को बैंड पर रियल टाइम पर डिस्प्ले कर सकता है। आपको इनकमिंग कॉल को बैंड से ही रिजेक्ट या म्यूट करने की सुविधा होगी। इसके अलावा आप अपने बैंड की मदद से अपने खोए हुए फोन को ढूंढ सकते हैं। इसका इस्तेमाल तस्वीरें खींचने के लिए भी किया जा सकेगा।

नया Honor Band 5 सात इनोवेटिव मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आता है। स्मार्ट बैंड में फुल-कलर एमोलेड डिस्प्ले है। आप अपने मूड के हिसाब से स्टाइलिश वॉच फेसेज में से चुन सकते हैं। ट्रूसीन 3.0 हार्ट रेट मॉनीटर इनफ्रारेड टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करके रात में हार्ट रेट को मॉनीटर करता है। स्मार्ट बैंड आपकी नींद पर भी नज़र रख सकता है। स्मार्ट बैंड 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट भी है।

Honor Band 5
Honor Band 5

यूजर की हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए इसमें इंटेलिजेंट स्लीप मॉनिटर, रनिंग, साइक्लिंग, स्विमिंग जैसे 10 अलग स्पोर्ट्स मोड के साथ-साथ 100 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करके नॉर्मल यूज़ में 14 दिनों तक चलाया जा सकता है।

Web Title: Honor Band 5 Launched in India with Heart Rate Monitor and AMOLED display: Know Price and specs detail, Latest Tech news in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे