48MP के साथ तीन रियर कैमरे वाला Honor 9X लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 14, 2020 05:51 PM2020-01-14T17:51:36+5:302020-01-14T17:51:36+5:30

Honor 9X Launched in India: फोन की खासियत की अगर बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ तीन रियर कैमरे और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन है।

Honor 9X launched in india know features, specification, images, price in india | 48MP के साथ तीन रियर कैमरे वाला Honor 9X लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल

48MP के साथ तीन रियर कैमरे वाला Honor 9X लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल

Highlightsइसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई हैइसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ तीन रियर कैमरे और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है

चीन की स्मार्टफोन कंपनी ऑनर ने भारत में अपने तीन नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इसके तहत Honor 9X, MagicWatch 2 और Honor Band 5i को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने X सीरीज के तहत ऑनर 9एक्स स्मार्टफोन को पेश किया है।

इस फोन की खासियत की अगर बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ तीन रियर कैमरे और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन है।

Honor 9X कीमत

कीमत की अगर बात करें तो Honor 9X को 12,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। इस कीमत पर आपको 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगी। बता दें कि इसकी असल कीमत 13,999 रुपये है लेकिन इसे ऑफर के तहत सस्ते में बेचा जाएगा।

वहीं, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।

Honore 9X के स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो ऑनर 9 में कंपनी का इनहाउस प्रोसेसर  HiSilicon Kirin 710F दिया गया है। Honor 9X की डिस्प्ले 6.59 इंच की है और ये फुल एचडी प्लस है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। इसका दूसरा वेरिएंट भी है जिसमें 6GB रैम है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड पॉप अप कैमरा दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 512GB स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

Honor 9X के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसमें डुअल सिम का सपोर्ट है। हालांकि ये हाईब्रिड सिम सपोर्ट दिया गया है यानी एक सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

Honor 9X में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड कंपनी के कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C दिया गया है।

English summary :
China's smartphone company Honor has launched three new products in India recently. Company has launched Honor 9X, Magic Watch 2 and Honor Band 5i. The company has introduced the Honor 9X smartphone under its X series.


Web Title: Honor 9X launched in india know features, specification, images, price in india

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे