Honor 9N भारत में हुआ लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर 31 जुलाई से शुरू होगी सेल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 24, 2018 15:52 IST2018-07-24T15:50:27+5:302018-07-24T15:52:17+5:30
ऑनर 9एन स्मार्टफोन में 5.84 इंच फुल एचडी+ आईपीएस (1080x2280 पिक्सल) नॉच फुलव्यू डिस्प्ले है।

Honor 9N भारत में हुआ लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर 31 जुलाई से शुरू होगी सेल
Honor 9N को 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया जा चुका है। हॉनर 9N की 4 जीबी रैम और 64 जीबी वाले स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है और वहीं 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 17,999 है।
हॉनर 9एन मिडनाइट ब्लैक, रॉबिन एग ब्लू, लैवेंडर पर्पल और सफायर ब्लू इन चार रंगों में उपलब्ध है। हॉनर 9एन के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब और फेसबुक पेजों के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया गया है। बता दें की चीन में यह फोन पिछले महीने लॉन्च हुआ था।
व्हाट्सएप के पांच नए फीचर्स करेंगे ये काम आसान, जानें क्या है इनकी खासियत
Honor 9N स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर 9एन स्मार्टफोन में 5.84 इंच फुल एचडी+ आईपीएस (1080x2280 पिक्सल) नॉच फुलव्यू डिस्प्ले है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा है जिसमे प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
यह भी पढ़ें- ये हैं इंस्टाग्राम के बेस्ट 3 फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
फोन का ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो ईएमयूआई है। फोन को पॉवर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर भी है। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा और इसकी सेल 31 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
(रिपोर्ट - वंदना यादव)
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!