Honor 8C की शुरू हुई बिक्री, फोन पर मिल रहा है 6,000 रुपये से भी ज्यादा का फायदा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 10, 2018 11:10 AM2018-12-10T11:10:52+5:302018-12-10T11:10:52+5:30

Honor के इस बजट स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 10 दिसंबर को आयोजित की गई है। स्मार्टफोन को यूजर्स Amazon और HiHonor स्टोर से खरीद सकते हैं। Honor 8C की पहली सेल में कंपनी ढेरों ऑफर्स दे रही है।

Honor 8c Sales Starts Today On Amazon With Great Launch Offers | Honor 8C की शुरू हुई बिक्री, फोन पर मिल रहा है 6,000 रुपये से भी ज्यादा का फायदा

Honor 8c Sales Starts Today

Highlightsऑनर 8सी के फ्रंट कैमरे में मौजूद है AI फीचरHonor 8C में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैंHonor 8C में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऑनर ने हाल ही में अपना नया डिवाइस Honor 8C को भारत में लॉन्च किया था। Honor के इस बजट स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 10 दिसंबर को आयोजित की गई है। स्मार्टफोन को यूजर्स Amazon और HiHonor स्टोर से खरीद सकते हैं। ऑनर 8सी के 4 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये जबकि इसके दूसरे वेरिएंट 4जीबी + 64जीबी स्टोरेज को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। भारत में यह फोन चार कलर ऑप्शन मैजिकनाइट ब्लैक, प्लैटिनम गोल्ड, ऑरोरा ब्लू और नेब्युला पर्पल में उपलब्ध है।

Honor 8C की पहली सेल में कंपनी ढेरों ऑफर्स दे रही है। लॉन्च ऑफर के तहत ऑनर 8सी पर करीब 4,450 रुपये का Jio 'डिजिटल लाइफ बेनेफिट' मिल रहा है। इसमें यूजर्स को 100जीबी का 4जी डेटा फ्री मिलेगा। इसके अलावा अगर आप ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 5 प्रतिशत का इंस्टैंट कैशबैक भी मिलेगा। अगर ग्राहक इस फोन को हाइऑनर स्टोर से खरीदते हैं, तो लॉन्च ऑफर के तहत 100जीबी 4जी डेटा के साथ 2,200 रुपये का जियो कैशबैक मिलेगा। पेटीएम से Honor 8C लेने पर ग्राहकों को 200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही ऑनर 8सी खरीदने पर ग्राहकों को 2,250 रुपये का Cleartrip कूपन और 2,000 रुपये का MobiKwik सुपरकैश भी मिल रहा है।

Honor 8C set to launch in India today, Know Specification, price, features | Honor 8C भारत में आज होगा लॉन्च, ये हो सकती है कीमत

Honor 8C के स्पेसिफिकेशन

फोन के फीचर्स की अगर बात करें तो फोन में 720x1520 पिक्सल के साथ 6.26 इंच का एचडी+ टीएफटी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। EMUI 8.2 पर बेस्ड एंड्रॉयड ऑरियो 8.1 पर चलने वाले इस फोन में 4जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैन 632 SoC प्रोसेसर और एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। ऑनर 8सी 32जीबी और 64जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Honor 8C

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन को बिना चार्ज किए लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए ऑनर 8सी में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Web Title: Honor 8c Sales Starts Today On Amazon With Great Launch Offers

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे