Honor ने लॉन्च किए तीन जबरदस्त कैमरा वाले स्मार्टफोन्स, होल वाले डिस्प्ले और 4 रियर कैमरा से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 22, 2019 11:11 AM2019-05-22T11:11:35+5:302019-05-22T11:11:35+5:30

ऑनर 20 प्रो और ऑनर 20 में डायनामिक होलोग्राफिक डिजाइन दी गई है। वहीं क्वाड कैमरा सेटअप और इन स्क्रीन फ्रंट कैमरा मौजूद हैं इनमें।

Honor 20 Series: Honor 20, Honor 20 Pro, Honor 20 Lite Launched: Know Price, Specifications | Honor ने लॉन्च किए तीन जबरदस्त कैमरा वाले स्मार्टफोन्स, होल वाले डिस्प्ले और 4 रियर कैमरा से है लैस

Honor 20, Honor 20 Pro, Honor 20 Lite Launched

Highlightsकिरिन 980 प्रोसेसर से लैस है Honor 20ऑनर 20 प्रो और ऑनर 20 में डायनामिक होलोग्राफिक डिजाइन दी गई हैऑनर 20 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

चीनी कंपनी Honor ने लंदन में आयोजित एक इवेंट में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के तीनों स्मार्टफोन Honor 20 Pro, Honor 20 और Honor 20 Lite नाम से पेश किए गए हैं। बता दें कि ऑनर 20 लाइट को पहले ही मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया था। इन सभी स्मार्टफोन्स की खासियत इनका कैमरा है।

ऑनर 20 प्रो और ऑनर 20 में डायनामिक होलोग्राफिक डिजाइन दी गई है। वहीं क्वाड कैमरा सेटअप और इन स्क्रीन फ्रंट कैमरा मौजूद हैं इनमें।

Honor 20 के स्पेसिफिकेशन्स

ऑनर 20 में 6.26 इंच का FHD+ ऑल व्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2340x1080 पिक्सल है। फोन का स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 91.6 पर्सेंट है। ऑनर 20 में हुआवे के खुद के किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।


वहीं बैक पर 4 कैमरे दिए गए हैं। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ 117 डिग्री सुपर वाइड ऐंगल वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है।

रियर कैमरा सेटअप में AI अल्ट्रा क्लैरिटी मोड, AI इमेज स्टैबलाइजेशन जैसे आर्टिफिशल इंटेलीजेंस बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं। फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3750mAh की बैटरी दी गई है, जो 22.5W सुपर चार्ज सपॉर्ट करती है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसके जरिए महज 30 मिनट में फोन को 50 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है।

Honor 20 की कीमत

ऑनर 20 का सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 499 यूरो (करीब 38,800 रुपये) है। फोन आइसलैंड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में आएगा।

Honor 20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 20 का अडवांस वर्जन Honor 20 Pro बैटरी और कैमरे के मामले में थोड़ा अलग है। ऑनर 20 प्रो का डिस्प्ले और प्रोसेसर ऑनर 20 जैसा ही है। इस वेरियंट में कंपनी ने ऑनर 20 में दिए गए 2 मेगापिक्सल के डेप्थ असिस्टेंट कैमरे की जगह 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया है जिसका अपर्चर f/2.4 है। यह कैमरा 3x लॉसलेस ऑप्टिकल जूम, 5x हाइब्रिड जूम और 30x डिजिटल जूम से लैस है। ऑनर 20 प्रो में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W सुपर चार्ज सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि महज 30 मिनट में इसकी बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।


Honor 20 Pro की कीमत

ऑनर 20 प्रो को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। फोन की कीमत 46,576 रूपये है।

Honor 20 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

इन दोनों फोन के अलावा कंपनी ने Honor 20 Lite भी लॉन्च किया है। इस फोन को पहले ही मलयेशिया में लॉन्च किया जा चुका था। फोन में 6.21 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर हाईसिलिकन किरिन 710 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बात की जाए कैमरे की तो ऑनर 20 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगर लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है।


सेल्फी के दीवानों के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले ऑनर 20 लाइट में 3,400mAh की बैटरी दी गई है।

Honor 20 Lite की कीमत

Honor 20 Lite के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूनाइटेड किंगडम में 249 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 22,000 रुपये) रखी गई है। फोन मिडनाइट ब्लैक, फैंटम ब्लू और फैंटम रेड रंग में उपलब्ध होगा।

Web Title: Honor 20 Series: Honor 20, Honor 20 Pro, Honor 20 Lite Launched: Know Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे