सिर्फ 3 सेकेंड में डाउनलोड होगी आपकी फेवरेट HD मूवी, जानें कैसे

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 16, 2019 08:10 AM2019-03-16T08:10:42+5:302019-03-16T08:10:42+5:30

वाई-फाई इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि WiFi Alliance ने 802.11 वाई-फाई स्टैंडर्ड्स की रीब्रैंडिंग करने की घोषणा की है। जिसके बाद अब WiFi 6 मिलने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में अगर किसी यूजर को इंटरनेट की अच्छी स्पीड मिलती है तो वह एक सेकेंड में 3GB तक की 3 फिल्में डाउनलोड कर सकेंगे।

Here's how to download Full HD Movie in just 3 seconds | सिर्फ 3 सेकेंड में डाउनलोड होगी आपकी फेवरेट HD मूवी, जानें कैसे

how to download Full HD Movie

HighlightsWiFi Alliance ने 802.11 वाई-फाई स्टैंडर्ड्स की रीब्रैंडिंग करने की घोषणा की हैवाई-फाई 6 टेक्नोलॉजी उन डिवाइसेज को कहते हैं जो 802.11ax टेक्नॉलजी सपोर्ट करते हैंकंपनी वाई-फाई ईकोसिस्टम के लिए नई टर्मिनोलॉजी पेश करने वाली है

स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर स्मार्टफोन के कारण इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी बढ़ी है। ऐसे में यूजर्स वाई-फाई का काफी इस्तेमाल करते हैं। 

वाई-फाई इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि WiFi Alliance ने 802.11 वाई-फाई स्टैंडर्ड्स की रीब्रैंडिंग करने की घोषणा की है। जिसके बाद अब वाई-फाई 6 मिलने की उम्मीद की जा रही है।

ऐसे में अगर किसी यूजर को इंटरनेट की अच्छी स्पीड मिलती है तो वह एक सेकेंड में 3GB तक की 3 फिल्में डाउनलोड कर सकेंगे।

WiFi Alliance
WiFi Alliance

WiFi Alliance नाम की एक वाई-फाई कंपनी जिसने पिछले साल वाई-फाई टेक्नोलॉजी का नाम बदल दिया था। इसकी वजह यह थी कि यूजर वाई-फाई टेक्नोलॉजी के अंतर को समझ सके। बता  दें कि पहले स्मार्टफोन्स में मिलने वाला Wi-Fi अक्षर और नंबर से पहचाना जाता था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।

बता दें कि वाई-फाई 6 टेक्नोलॉजी उन डिवाइसेज को कहते हैं जो 802.11ax टेक्नॉलजी सपोर्ट करते हैं। वाई-फाई 5 उन डिवाइसेज को कहते हैं जो 802.11ac टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। Wi-Fi 4 उन डिवाइसेज को कहते है जो 802.11n टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं।

WiFi 6
WiFi 6

कंपनी का कहना है कि “हम WiFi 6 को लेकर काफी उत्साहित हैं. वाई-फाई को नए नाम के साथ पेश करना इंडस्ट्री और यूजर्स के लिए बेहतर साबित होगा. इससे यूजर्स और इंडस्ट्री किसी भी डिवाइस और कनेक्शन में वाई-फाई जनरेशन को अच्छे से समझ पाएंगे।”

वहीं जानकारी मिली है कि कंपनी वाई-फाई ईकोसिस्टम के लिए नई टर्मिनोलॉजी पेश करने वाली है, जिसके बाद कंपनी का कहना है कि वो पुराने वाई-फाई वर्जन 802.11a, 802.11b और 802.11g स्टैंडर्ड्स को पहचानने के लिए WiFi 1, 2, 3 का इस्तेमाल नहीं करेगी।

Web Title: Here's how to download Full HD Movie in just 3 seconds

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे