हैलो! नेटवर्क के कारण नहीं लग रहा फोन, ट्राई ने कंपनियों से कहा-जानकारी 24 घंटे के भीतर देनी होगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 28, 2023 08:42 PM2023-03-28T20:42:42+5:302023-03-28T20:44:44+5:30

ट्राई ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को नेटवर्क ठप होने की असली वजह के बारे में बताने के साथ ही सेवा बहाल होने के 72 घंटों के भीतर उठाए गए कदमों की भी जानकारी देनी होगी। 

Hello mobile phone is not working due network TRAI told companies information will have to be given within 24 hours | हैलो! नेटवर्क के कारण नहीं लग रहा फोन, ट्राई ने कंपनियों से कहा-जानकारी 24 घंटे के भीतर देनी होगी

नेटवर्क ठप रहने पर उसकी जानकारी 24 घंटे के भीतर देनी होगी।

Highlightsनिर्देश मंगलवार को दूरसंचार कंपनियों को दिया।निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।नेटवर्क ठप रहने पर उसकी जानकारी 24 घंटे के भीतर देनी होगी।

नई दिल्लीः भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने किसी जिले में दूरसंचार नेटवर्क में गड़बड़ी से उपभोक्ताओं के प्रभावित होने की जानकारी देने का निर्देश मंगलवार को दूरसंचार कंपनियों को दिया।

ट्राई ने बयान में कहा कि दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनियों को किसी जिले में बड़े स्तर पर नेटवर्क ठप होने के सभी मामलों की जानकारी देने को कहा गया है। चार घंटे से अधिक समय तक नेटवर्क ठप रहने पर उसकी जानकारी 24 घंटे के भीतर देनी होगी। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

दूरसंचार नियामक का यह कदम सीमावर्ती एवं पर्वतीय इलाकों में लंबे समय तक दूरसंचार सेवाएं ठप रहने से जुड़ी शिकायतें सामने आने के बाद उठाया है। ट्राई ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को नेटवर्क ठप होने की असली वजह के बारे में बताने के साथ ही सेवा बहाल होने के 72 घंटों के भीतर उठाए गए कदमों की भी जानकारी देनी होगी। 

Web Title: Hello mobile phone is not working due network TRAI told companies information will have to be given within 24 hours

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे