WhatsApp में 10 सालों में आया कितना बदलाव, वीडियो कॉलिंग से लेकर व्हाट्सऐप स्टोरीज तक आए ये नए फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 27, 2019 01:31 PM2019-02-27T13:31:27+5:302019-02-27T13:31:27+5:30

आपका व्हाट्सऐप पूरे 10 साल का हो गया है। इस ऐप की शुरूआत 24 फरवरी 2009 को हुई थी। हम अपनी इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इन 10 सालों में व्हाट्सऐप में क्या-क्या बदलाव आए हैं। तो आइए जानते हैं कैसा रहा WhatsApp का 10 सालों का सफर...

Happy 10th Birthday Whatsapp: Video Calling, Whatsapp Stories and other Important features in last 10 years | WhatsApp में 10 सालों में आया कितना बदलाव, वीडियो कॉलिंग से लेकर व्हाट्सऐप स्टोरीज तक आए ये नए फीचर्स

Happy 10th Birthday Whatsapp

Highlightsव्हाट्सऐप को 24 फरवरी 2009  को लॉन्च किया गया थाव्हाट्सऐप पर 2010 में लोकेशन शेयरिंग फीचर की शुरूआत की गईसाल 2014 अप्रैल में व्हाट्सऐप के 500 मिलियन यूजर्स हो गए

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर में पॉपुलर है। व्हाट्सऐप का इस्तेमाल चाहें दोस्तों से बात करने के लिए हो या फिर किसी को इमेज, वीडियो शेयर करने के लिए किया जाता है। व्हाट्सऐप अब लोगों की जरूरत बन गया है। आपको नहीं पता होगा कि आपका व्हाट्सऐप पूरे 10 साल का हो गया है। इस ऐप की शुरूआत 24 फरवरी 2009 को हुई थी। हम अपनी इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इन 10 सालों में व्हाट्सऐप में क्या-क्या बदलाव आए हैं। तो आइए जानते हैं कैसा रहा WhatsApp का 10 सालों का सफर...

2009 में लॉन्च हुआ WhatsApp

व्हाट्सऐप को 24 फरवरी 2009  को लॉन्च किया गया था। ऐप को शुरू में ही एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया था। शुरू में यह ऐप सिर्फ मैसेजिंग ऐप था लेकिन बाद में इसमें फोटो और वीडियो भेजने की सुविधा दी गई।


2010 में व्हाट्सऐप पर आया लोकेशन शेयरिंग फीचर

व्हाट्सऐप पर 2010 में नया फीचर शामिल किया गया। इसमें लोकेशन शेयरिंग फीचर की शुरूआत की गई। इस फीचर की मदद से यूजर अपने दोस्तों और परिवार वालों को अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

2011 में आया ग्रुप चैट फीचर

कंपनी ने फरवरी साल 2011 में एक और नया फीचर ऐप में जोड़ा। इस नए फीचर से ग्रुप चैट की शुरुआत हुई। अक्टूबर में इस ऐप से प्रतिदिन 1 बिलियन मैसेज भेजे जाने लगे।

2013 में जुड़ा वॉयस मैसेज फीचर

2011 में व्हाट्सऐप ने यूजर्स को ग्रुप चैट, फोटो शेयरिंग फीचर की सुविधा देने के बाद एक और नया फीचर तोहफे में दिया। इस फीचर में यूजर वॉयस मैसेज भेज सकते थे।

2014 में WhatsApp हुआ Facebook का

साल 2014 अप्रैल में व्हाट्सऐप के 500 मिलियन यूजर्स हो गए। वहीं इसी साल अक्टूबर में WhatsApp को फेसबुक ने खरीद लिया। इसके बाद नवंबर में व्हाट्सऐप पर आया Read receipts यानी ब्लू टिक फीचर।

whatsapp-facebook
whatsapp-facebook

2015 में लॉन्च हुआ WhatsApp Web

इतने सालों का सफर तय करते हुए व्हाट्सऐप ने मोबाइल ऐप में अपनी पकड़ बनाने के बाद कंपनी ने 2015 में WhatsApp Web को लॉन्च किया। व्हाट्सऐप वेब के जरिए यूजर्स इसे डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2016 में end-to-end encryption फीचर की शुरुआत

व्हाट्सऐप के साल 2016 में हर महीने एक बिलियन यूजर का आंकड़ा पार कर लिया। इसके बाद अप्रैल में कंपनी ने सबसे खास फीचर end-to-end encryption फीचर को पेश किया। वहीं इसी महीने Whatsapp ने मई में व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप और नवंबर में वीडियो कॉलिंग फीचर को लॉन्च किया।

Whatsapp end-to-end encryption
Whatsapp end-to-end encryption

2017 में आया WhatsApp स्टोरीज

कंपनी ने फरवरी में Status फीचर को पेश किया जो यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया। इसके बाद जुलाई में इसके प्रतिदिन एक बिलियन यूजर हो गए।

2018 में लॉन्च हुआ WhatsApp Business ऐप

व्हाट्सऐप ने साल 2015 में रोज के 1.5 बिलियन यूजर्स बना लिए। इसी के साथ ही कंपनी ने WhatsApp Business ऐप की शुरुआत की। इसी साल जुलाई में कंपनी ने ग्रुप कॉलिंग और stickers फीचर को अक्टूबर में पेश किया।

WhatsApp Business
WhatsApp Business

2019 में ऐप में शामिल हुआ बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन

इस साल भी कंपनी ने अपने ऐप के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ कई और फीचर्स की शुरुआत की है।

Web Title: Happy 10th Birthday Whatsapp: Video Calling, Whatsapp Stories and other Important features in last 10 years

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे