Google Pixel 3 XL ऑफर: 17,900 रुपये सस्ते में गूगल पिक्सल 3एक्सएल खरीदने का मौका, यहां से खरीदें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 24, 2019 02:03 PM2019-06-24T14:03:17+5:302019-06-24T14:03:17+5:30

अगर आप गूगल पिक्सल 3एक्सएल को Axis bank के डेबिट कार्ड या बज क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा।

Google Pixel 3 XL massive discount offer on flipkart, Know New Price in Hindi, all you need to know. latest technology news today | Google Pixel 3 XL ऑफर: 17,900 रुपये सस्ते में गूगल पिक्सल 3एक्सएल खरीदने का मौका, यहां से खरीदें

Google Pixel 3 XL massive discount offer on flipkart

HighlightsGoogle Pixel 3XL फोन को लॉन्च के समय 83,000 रुपये में लॉन्च किया गया थागूगल पिक्सल 3एक्सएल को Axis bank के डेबिट कार्ड या बज क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगाकंपनी इस फोन पर 33 पर्सेंट का डिस्काउंट ऑफर कर रही है

अगर आप गूगल पिक्सलस्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है फोन खरीदने का। दरअसल फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर गूगल पिक्सल 3एक्सएल (Google Pixel 3 XL)  पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी इस फोन पर 33 पर्सेंट का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यानी कि फोन को भारी छूट के बाद 54,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

इस Google Pixel 3XL फोन को लॉन्च के समय 83,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, अगर आप गूगल पिक्सल 3एक्सएल को Axis bank के डेबिट कार्ड या बज क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा।

इसके अलावा अगर आप कोई पुराना स्मार्टफोन देकर गूगल पिक्सल के इस मॉडल की खरीदारी करते हैं तो आप इस पर 17900 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 3 XL
Google Pixel 3 XL

Google Pixel 3 XL के स्पेसिफिकेशंस

* इसमें 6.3 इंच का Quad HD+ रिजॉल्यूशन वाला नॉच डिस्प्ले है।

* फोन का पैनल Corning Gorilla Glass 5 से लैस है।

* स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 845 SoC प्रोसेसर लगा है।

* इसमें 4जीबी रैम है और इसे 128जीबी तक स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है।

* फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा है।

* फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके अलावा यह IP68 water और dust रेसिस्टेंस है 
स्मार्टफोन में 3,430 mAh की बैटरी लगी है जो 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।

* फोन में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

बता दें कि Google Pixel 3XL एक बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक है। इस कीमत पर Huawei P30 स्मार्टफोन से इसकी टक्कर होगी। फोन के रियर कैमरे न सिर्फ अच्छी डे लाइट फोटोआती है बल्कि यह नाइट में भी बेहतरीन तस्वीरें खींचता है।

Web Title: Google Pixel 3 XL massive discount offer on flipkart, Know New Price in Hindi, all you need to know. latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे