Google ने लॉन्च किए Pixel 3a और Pixel 3aXL, 15 मिनट की चार्जिंग में चलेंगे 7 घंटे, आज से शुरु हुए प्री-ऑर्डर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 8, 2019 12:10 PM2019-05-08T12:10:26+5:302019-05-08T12:10:26+5:30

Pixel 3a को जस्ट ब्लैक, क्लीयरली व्हाइट और Purple-ish इन तीन कलर में लॉन्च किया गया है। Pixel 3a भारत में जस्ट ब्लैक और क्लीयरली व्हाइट कलर ऑप्शंस में मिलेगा। तीसरे कलर (Purple-ish) वाला स्मार्टफोन फिलहाल भारत में नहीं मिलेगा।

Google launched in I/O 2019 Pixel 3a and Pixel 3a XL smartphone: Know Price, Specifications and everything | Google ने लॉन्च किए Pixel 3a और Pixel 3aXL, 15 मिनट की चार्जिंग में चलेंगे 7 घंटे, आज से शुरु हुए प्री-ऑर्डर

Google launched in I/O 2019 Pixel 3a and Pixel 3a XL

HighlightsGoogle ने अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Pixel 3a और Pixel 3aXL से पर्दा उठा दिया हैफोन्स को 8 मई यानी कि आज से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया हैभारत में इसकी बिक्री 15 मई से की जाएगी

अमेरिकी कंपनी Google ने अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Pixel 3a और Pixel 3aXL से पर्दा उठा दिया है। गूगल ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को कैलिफोर्निया के माउंटव्यू में शुरू हुई अपनी एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O2019 में लॉन्च किया है। इन फोन्स को 8 मई यानी कि आज से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

कीमत की बात करें तो पिक्सल 3ए को अमेरिका में 399 डॉलर के शुरूआती कीमत पर बेचा जाएगा। वहीं भारत में इसकी बिक्री 15 मई से की जाएगी। भारतीय बाजार में इन फोन्स की कीमत पर गौर करें तो Pixel 3a की कीमत 39,999 रुपये होगी। वहीं, Pixel 3aXL की कीमत 44,999 रुपये होगी।

Pixel 3a को जस्ट ब्लैक, क्लीयरली व्हाइट और Purple-ish इन तीन कलर में लॉन्च किया गया है। Pixel 3a भारत में जस्ट ब्लैक और क्लीयरली व्हाइट कलर ऑप्शंस में मिलेगा। तीसरे कलर (Purple-ish) वाला स्मार्टफोन फिलहाल भारत में नहीं मिलेगा।


15 मई से शुरू होगी स्मार्टफोन की सेल

गूगल के पिक्सल 3ए की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू हो चुकी है। भारत में इसकी सेल 15 मई से शुरू होगी।

क्या है खास Google Pixel 3a में

फोन के खासियत की अगर बात करें तो Pixel 3a में एडॉप्टिव बैटरी दी गई है, सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक चलने के लिए यह मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है। इस स्मार्टफोन में 18w चार्जर दिया है। सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग पर इसकी बैटरी 7 घंटे तक चलेगी। Pixel 3a में कॉल स्क्रीनिंग का भी ऑप्शन दिया गया है।

Google Pixel 3a, Pixel 3a XL

सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

Google Pixel 3 की तरह Pixel 3a स्मार्टफोन्स भी स्क्रीन साइज और बैटरी में अलग हैं। Pixel 3a में जहां 5.6 इंच का FHD+ gOLED डिस्प्ले और 3,000 mAh की बैटरी है। वहीं, Pixel 3a XL में काफी बड़ी 6 इंच का FHD+ gOLED डिस्प्ले और 3,700 mAh की बैटरी दी गई है।

Pixel 3a स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। गूगल पिक्सल 3ए सीरीज में 12.2 मेगापिक्सल का ड्यूल-पिक्सल सोनी IMX363 कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Google Pixel 3a, Pixel 3a XL

अगर कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो Pixel 3a में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिंगल नैनो सिम सपॉर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0 और NFC जैसे फीचर हैं। Pixel 3a स्मार्टफोन में नाइट साइट मोड भी दिया गया है। इन स्मार्टफोन को अगले तीन साल ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेगा।

नए Pixel स्मार्टफोन्स के साथ 3 महीने की YouTube Music Premium फ्री में दी जाएगी। इसके अलावा Pixel यूजर्स को गूगल पर अनलिमिटेड हाई क्वॉलिटी स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलेगा। यानी जितनी मर्जी आप गूगल फोटोज स्टोर कर सकते हैं।

English summary :
Google has screened its two latest smartphone Pixel 3a and Pixel 3aXL. Google has launched these two smartphones in its annual developer conference I /O 2019, which started in Mountview, California.


Web Title: Google launched in I/O 2019 Pixel 3a and Pixel 3a XL smartphone: Know Price, Specifications and everything

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे